अंतर्राष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के उपलक्ष में असीम छाया वृद्ध आश्रम पहुंचकर सुषमा प्रकाश नायक ने बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
सुषमा प्रकाश नायक ने असीम छाया वृद्धआश्रम में निवासरत असहाय बुजुर्गों को शाल श्रीफल देकर किया सम्मानित
आश्रम में निवासरत असहाय और निराश्रित वरिष्ठ जन सुषमा प्रकाश नायक को अपने बीच पाकर हुए बेहद खुश एवं गदगद बुजुर्गों के चेहरे पर दिखा मुस्कान
रायगढ़ / 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के उपलक्ष में आज रायगढ़ में स्थित असीम कृपा फाउंडेशन द्वारा संचालित असीम छाया वृद्धा आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस का आयोजन किया गया। असीम कृपा फाऊंडेशन के तत्वाधान में असीम छाया वृद्ध आश्रम का संचालन किया जा रहा है यह
संस्था बीते 4 सालों में समाज कल्याण के क्षेत्र में एक नवीन कीर्ति स्थापित करने में सफल रहा है यह संस्था भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है तथा भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा भी संस्था को मान्यता दिया गया है साथ ही भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय की तमाम नियम एवं शर्तों एवं गाइडलाइन के अनुसार समाज कल्याण क्षेत्र में कार्यरत है बीते 4 वर्षों समाज के सबसे बहिष्कृत वर्ग तृतीयलिंग समुदाय के लिए भी विशेष कल्याणकारी उपाय के साथ उनके विकास उत्थान एवं कल्याण के क्षेत्र में कार्य किया गया है असीम कृपा फाउंडेशन उनके बेहतर कार्य को देखते हुए राज्य योजना आयोग में भी संस्था को टास्कफोर्स समिति स्थान दिया गया है तथा संस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए असहाय निशक्त वरिष्ठ जनों की सेवा के लिए असीम छाया वृद्ध आश्रम का संचालन किया जा रहा है यह संस्था रायगढ़ के बोईरदादर में स्थित है आज आश्रम में सुषमा प्रकाश नायक द्वारा आकर अंतर्राष्ट्रीय युद्ध जान दिवस के उपलक्ष में असहाय निशक्त वरिष्ठ जनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया इस दौरान वरिष्ठ जनों में बेहद खुशी और मुस्कान देखने को मिला वरिष्ठ जनों ने सुषमा प्रकाश नायक को खूब आशीर्वाद और स्नेह दिया सुषमा प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए असीम कृपा फाउंडेशन द्वारा संचालित असीम छाया वृद्ध आश्रम के पदाधिकारी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते
हुए समाज के लिए यह उत्तम कार्य के लिए और प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जन के सम्मान के लिए एक दिन नहीं होता हमें सदैव उनके सम्मान और उनका ख्याल रखना चाहिए संस्था द्वारा किए जा रहे वरिष्ठ जन की सेवा उनकी देखभाल एवं कार्य को देखकर सुषमा प्रकाश नायक भी बेहद खुश होकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा जल्द ही उनके कल्याण के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा भी की सुषमा प्रकाश नायक को बुजुर्गों ने भी बहुत आशीर्वाद दिया तथा संस्था के पदाधिकारी ने भी उनका सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अमूल्य समय देने हेतु आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुषमा प्रकाश नायक वरिष्ठ महिला पत्रकार सुरजीत कौर संस्था के संस्थापक एवं संचालक श्री सुदीप मंडल रंजीत चौहान तथा प्राथमिक सदस्य पूजा शाह प्रिया तथा अन्य सभी सहयोगी मौजूद रहे










