spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

आशीष जायसवाल के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब सात दिवसीय पदयात्रा को मिला जबरदस्त जनसमर्थन,हर तरफ चर्चा का विषय

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ – प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में युवा मितान क्लब के समन्वयक औऱ युवा कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी,जिसमें उन्हें सात दिवसीय पदयात्रा के माध्यम रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ स्तर में गांव गांव जाकर राजीव युवा मितान क्लब के कार्यों की समीक्षा एवं आम जनता से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा गया था। जिसमें उन्होंने पहले पुसौर विकासखंड से पद यात्रा का आरंभ किया जिसके बाद लगातार तीन दिन युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल और युवा मितान क्लब के पदाधिकारी उनके साथ पुसौर विकासखंड में पद यात्रा में शामिल रहे हैं,कार्यक्रम की तय रूप रेखा अनुसार पुसौर के 3 दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम में 30 पोलिंग बूथो का धुँवाधार दौर किया गया,बाद उसके बाद सरिया की ओर रुख करते हुए आशीष जन जन से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए युवा

 कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चार्ज किया। उक्त पदयात्रा में रायगढ़ लोकसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी परमजीत पम्मी शामिल हुए,आशीष जायसवाल के पदयात्रा कार्यक्रम को गाँव गाँव मे युवाओ जबरदस्त जनसमर्थन एवम आम जन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है,आशीष की भाषा शैली एवम उनके सरल स्वभाव को लेकर इन दिनों पदयात्रा के माध्यम से वह चर्चा का विषय बन चुके है,औऱ उनके पदयात्रा के प्रत्येक पड़ाव में उन्हें जबरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है,आशीष गांव गांव में जाकर लोगों से मुलाकात के दौरान उन्हें हितग्राही कार्ड योजना के लाभ को समझाते हुए,कार्ड भरवाये जाने एवम वितरण का कार्य भी किया , पुसौर सरिया में पद यात्रा निकालने के आशीष जायसवाल के नेतृत्व की यह यात्रा पदयात्रा के 7 वे एवं आखरी दिन रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचल क्षेत्र पहुंची ग्राम पंचायत पंडरीपानी से यहां यात्रा चालू की गई जिसका समापन ग्राम पंचायत विश्वनाथ पाली में किया गया।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर उन्हे रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने को कहा गया था। जिसके फल स्वरूप राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियो ने पद यात्रा निकाल कर गांव गांव में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। पदयात्रा में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक विभिन्न स्थानो पर शामिल होते हुए जनता से रुबरु हुए, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक उक्त यात्रा में विभिन्न स्थानो में शामिल हुए और युवाओ में ऊर्जा का

 संचार किया साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजू अग्रवाल,अरुण गुप्ता,प्रदीप मिश्रा,आशीष यादव समेत अन्य बहुत से वरिष्ठ युवा,नेताओं ने शिरकत की।

वहीं उन्होंने बताया कि इस पद यात्रा के दौरान उन्होंने युवा कांग्रेस के और युवा मितान क्लब के पदाधिकारी को चुनावी टिप्स भी दिये जा रहे है,औऱ इस पदयात्रा का दुर्गामी परिणाम बेशक आने वाले चुनाव में देखा जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में युवा पुसौर क्षेत्र में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू,जनपद सदस्य खीरसगर पाइक, राजीव युवा मितान क्लब के ब्लॉक अध्यक्ष लष्मी कांत पाइक एवं उनकी पूरी टीम सक्रिय रही।
सरिया ब्लॉक में वरिष्ठ नेता विधायक प्रतिनधि,अमित सिन्हा,सरपंच संघ अध्यक्ष ओंकार पटेल,युवराज चौधरी युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष वेद चौहान ,संजय बारीक अजित पात्रे अपने पूरी टीम के साथ सक्रिय रहे।
पूर्वांचल में रवि गुप्ता एवं टीकम सिंह ने सक्रिय तौर पर यात्रा को सफल बनाने भूमिका निभाई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!