spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को…करोड़ों रुपए के लागत से स्वीकृत सड़कों की दी सौगात…विधायक के सतत प्रयास से संभव

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

करोड़ों रुपए के लागत से स्वीकृत सड़कों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को आवागमन के लिए होगी सुविधा, विधायक उतरी जांगड़े ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले क्षेत्रवासियों को नई सड़कों की दी सौगात
विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का जताया आभार, क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा सड़कों का निर्माण, सारंगढ़ विधानसभा में सड़कों का बिछेगा –उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़। विधानसभा चुनाव को महज 2 माह शेष है ऐसे में सभी पार्टिया चुनावी तैयारी में जुटी है तो एक तरफ श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है एक के बाद एक सौगात क्षेत्रवासियों को दे रही है और सारंगढ़ विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है। यहाँ यह बताना लाजमी है कि लंबे समय से अपेक्षित सड़कों को लेकर सारंगढ़ ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन उतरी जांगड़े विधायक से लगातार सड़क की मांग करते रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों के आवागमन सुविधा को सुगम बनाने उतरी जांगड़े प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से क्षेत्र की समस्याओं को लगातार अवगत करा कर सड़कों की स्वीकृति के लिए मांग करती रही जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि आज विभिन्न क्षेत्र के 4 सड़कों की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है जो सारंगढ़ विधानसभा के लिए बहुत बड़ी सौगात है।

सड़कों की स्वीकृति पर नजर डालें तो डंगनिया से रीवापार पहुंच मार्ग लंबाई 2.5 किलोमीटर लागत राशि 3 करोड़ 72 लाख 69 हजार, खैरा छोटे से भेड़वन मुख्य मार्ग से कौवालाल सुआ लाल तक पहुंच मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत 5 करोड़ 78 लाख 35 हजार,गोपाल भौना से कपिस्दा पहुंच मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर लागत राशि 6 करोड़ 75 लाख 53 हजार नवरंगपुर से सिंघनपुर पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर लागत राशि 3 करोड़ 67 लाख 38 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है जिसका बहुत जल्द टेंडर लगकर कार्य प्रारंभ होगी रोड के बनने से विभिन्न ग्रामों में आवागमन सुविधा बढ़ेगी और विकास के मुख्य धारा से गांव जुड़ेंगे सरकार ने विभिन्न सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से डामरीकरण सड़क को तरस रहे ग्रामीण जनों को अब पक्की सड़क में आवागमन से विकास के मुख्य धारा से जुड़ेंगे और प्रदेश-देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे स्वीकृत सड़के लंबे समय से अपेक्षित थे 15 साल से भाजपा शासन काल में एक भी सड़क नहीं बनी जिसके कारण वर्तमान विधायक को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा और उनके अथक प्रयास से यह सड़के स्वीकृत हुई है।

एक तरह से सड़कों की स्वीकृति क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं विधायक उतरी जांगड़े को इसका लाभ मिलेगा। सड़कों की स्वीकृति पर श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने खुशी व्यक्त करते हुए बतलाया कि सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत दर्जनों सड़के स्वीकृत हुई है और काम भी चालू हो चुकी है आज 4 सड़कों के लिए करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्र ध्वज साहू जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेकर सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई मेरे द्वारा लगातार मांग की जाती रही जिसका आज सुखद परिणाम रहा की डामरीकरण के लिए सड़क स्वीकृत हो चुकी है जिनका काम जल्द प्रारंभ होगा साथ ही मैं सारंगढ़ के प्रिय जनता को बताना चाहूंगी कि 15 साल से भाजपा के नेताओं ने सारंगढ़ विधानसभा में केवल गड्ढा करने का काम किया जिसे हम लोग पाटने का काम कर रहे हैं केवल और केवल भाजपा ने सारंगढ़ विधानसभा वासियों को ठगने का काम किया और विकास से गांव को दूर रखा इसीलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया आज विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा के नेता लोग जनता को फिर से ठगने का प्रयास करेंगे उनके झांसे में आप सबको नहीं आना है और जिसने आप सब के विकास एवं सुख-दुख में सदैव साथ चले उनके ऊपर आशीर्वाद आप सबको बनाना है आप सब से यही निवेदन करती हूं।चार सड़कों के लिए भारी भरकम करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत होने पर सारंगढ़ विधानसभा के कांग्रेस के पदाधिकारिगणों,जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का आभार प्रकट किया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले

स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!