spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

डेंगू पर वार्डों में पहुंच स्वास्थ्य अधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाया

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ 24 सितंबर / रायगढ के निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 व आसपास के मोहल्लों में जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी टी जे कुलवेदी ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिकों को एकत्र कर डेंगू रोग की रोकथाम व उससे सजग रहने व रोग से संबंधित तमाम विषयों पर सामूहिक चर्चा कर इसके विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला डेंगू रोग के निदान व इसके होने के कारणों व इसके नुकसान से लोगों को बचने के कारणों पर चर्चा की गई ।नोडल अधिकारी कुलवेदी ने कहा कि डेंगू रोग से पीड़ित व्यावती को घबराने की जरूरत नहीं है इसका मजबूती से सामना कर बुखार व शारीरिक असहनीय वेदना होने पर डॉक्टर से चेक करवाएं अगर फिर भी सुधार नहीं हो तो पाम्पलेट में दिए गए नंबर पर डायल करें साथ ही बताया कि डेंगू मरीजों हेतु जिला चिकित्सालय में अलग से बिस्तरों की व्यवस्था की गई है पीड़ित मरीज को वहां ले जाकर भर्ती कराएं।
इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित नागरिकों को इस बीमारी के फलने उसके लक्षण उससे बचने के उपाय व बचाव के तरीकों की जानकारी भी नागरिकों से सांझा की । वही जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने विशेष रूप से लोगों से कहा कि ये बीमारी जिस मच्छरों से मानव शरीर मे आती है वहः मच्छर असल मे ठहरे हुए साफ पानी से उतपन्न व विकसित होते है अतएव पानी का जमाव अपने आसपास पुराने कबाड़ कूलर गमलों में इकट्ठा पानी नारियल के छिलकों टायर में एकत्र पानी से खुद को बचाना जरूरी है अतएव इन चीजों में पानी जमा न होने दें अनावश्यक कबाड़ को रहने की जगह से हटा ही देना उचित होगा । साथ ही दवाओं के छिड़काव व डेंगू रोधी दवाओं के विषय मे व चूंकि यह मच्छर दिन के समय ही प्रभावी होते हैं अतएव अपने शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों को कपड़ों से ढककर रखना उचित होगा और चूंकि ये मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नही उड़ पाते अतः घुटनों तक ही ज्यादा डांक मारते है इसलिए नीचे के हिस्से को पूरा ढंक कर रहने से भी इस मच्छर के डंक से व डेंगू से बचा जा सकता है।
आज इस परिचर्चा में मुख्य रूप से स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी टी जे कुलवेदी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रभारी महामंत्री शाखा यादव शंभू खरे महंत रमा दुबे किरण उपाध्याय सीमा शाह पिंकी देवांगन मितानिन निर्मला पटवा केशर दीदी अंजली ठाकुर केरकेटा मैडम जितेंद्र यादव उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!