रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन से संबद्ध स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बर्खास्तगी के विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ने आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक श्री शेख कलीमुल्लाह के मार्गदर्शन व फेडरेशन के जिला सचिव आशीष रंगारी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री एस एस कंवर को ज्ञापन सौपा। विदित हो कि छग हेल्थ फेडरेशन से सम्बद्ध 12 संगठन जिनमे स्वास्थ्य विभाग के स्वा० संयोजक ,नर्सिंग केडर डॉक्टर अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं, 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं,जिन पर प्रदेश सरकार ने बर्खास्तगी एवं एफआईआर जैसे दमनात्मक कार्यवाही चालू कर दी। लोकतांत्रिक तरीके से शासन प्रशासन को सूचना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताली कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की ऐसी दमनकारी कार्यवाही से कर्मचारी संगठनों में रोष व्याप्त है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ने स्वास्थ्य विभाग की बर्खास्तगी के विरोध व इनकी वेतन विसंगति सहित पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा आज ज्ञापन सौंपते समय जिला कलेक्ट्रेट के सामने भारी संख्या में फेडरेशन से सम्बद्व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हल्ला बोला। ज्ञापन कार्यक्रम में आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संरक्षक डॉक्टर डी आर प्रधान छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी, सचिव विनोद सड़गी , एलबीएस जटवार सुखदेव सिदार भानु प्रकाश बड़ा छर्त्तीसगढ़ चतुर्थ वर्ग लघु वेतन कर्मचारी संघ से रवि गुप्ता विष्णु यादव राजकुमार राज वेद प्रकाश अजगले ओमप्रकाश डनसेना छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षक संघ के अध्यक्ष रूपलाल सिदार कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रभा चंद्राकर राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष सुधीर पंडा, सचिव अभिषेक साहू मनीष सिदार गणेश रात्रे रामप्रसाद पटेल व्याख्याता संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र पर्वत छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ से श्री राजेंद्र चौरसिया पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के अध्यक्ष पीसी साहू के. आई .टी. कर्मचारी संघ के अजय पटेल हिदायत खान तथा डॉक्टर प्रकाश चेतवानी डॉ विनोद नायक एवं छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक रोहित कुमार डनसेना , रविशंकर स्वर्णकार ,आशा साहू अपने साथियो के साथ उपस्थित रहे*.










