रायगढ़ / उड़ीसा सुंदरगढ़ कोल माइंस में कुलदा खदान बीजीएमएस यूनियन संघ ने छत्तीसगढ़ की गाड़ियों को लोडिंग नहीं किया जा रहा है। पिछले 1 महीना से ट्रेलर संघ काफी परेशान हैं। 100 से 150 गाड़ियां उड़ीसा में खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि बीते कई सालों से छत्तीसगढ़, उड़ीसा में ट्रेलरों का माल लोडिंग अनलोडिंग का काम दोनों राज्यों से लगातार हो रहा है। वहां की गाड़ियां माल लेकर सभी प्लांट में डंप किया जा रहा है। लेकिन यहां से जब भी गाड़ी सुंदरगढ़ जाती है। तो वहां के यूनियन, डियो नहीं होने का हवाला देकर गाड़ियों को लोड नहीं किया जा रहा है। जबकि उड़ीसा से लगभग 300 गाड़ियां माल लेकर रोज रायगढ़ डंप करने के लिए आ रही है। लगातार रायगढ़ ट्रेलर संघ मालिकों के साथ भेदभाव सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यही नहीं यहां के ट्रेलरों से₹50 ज्यादा भाड़ा भी लिया जाता है जबकि वहां की गाड़ियों से ₹50 काम लिया जाता है। तो सीधे तौर पर यह कहे की मनमानी चरम सीमा पर है। आए दिन जो भी गाड़ियां छत्तीसगढ़ से जाती है उसे रोक दिया जाता है तथा ड्राइवर के साथ मारपीट

दुर्व्यवहार किया जाता है लोडिंग नहीं करना, किसी न किसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बार रायगढ़ ट्रेलर यूनियन के सभी लोगों ने एक स्वर में कहा है कि जब तक सही से रायगढ़ की गाड़ियों को चलने नहीं दिया जाएगा। तब तक उड़ीसा की सभी गाड़ियों को रायगढ़ में रोक दिया जाएगा।
जिसे लेकर आज कलेक्टर जनदर्शन में ट्रेलर संघ के सैकड़ो गाड़ी मालिक अपनी समस्या से रूबरू कराने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा है। तथा कहां है कि यह मामला दोनों राज्यों से संबंधित है आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार का धरना या चक्काजाम की स्थिति निर्मित ना हो, इसके लिए दोनों स्टेट के पक्ष में सही निर्णय लिया जाए, ताकि रायगढ़ की भी गाड़ियां सुचारू रूप से चालू रहे। किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। जहां जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसमें निर्णय लिया जाएगा।










