रायगढ़ / कबीर चौक के मुख्य मार्ग जो उड़ीसा की ओर निकलती है। कबीर चौक में स्थित राधिका रेसीडेंसी कॉलोनी के रह वासियों ने आयुक्त के नाम ज्ञापन सोपा है।


उल्लेखनीय है कि कबीर चौक मुख्य मार्ग पर राधिका रेसीडेंसी कॉलोनी के पास में ही शाम होते ही
मुर्गा, मछली, मास, की दुकानें लग जाती हैं। जिससे कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यातायात पूरी तरीके से बाधित हो जाता है। शाम के वक्त लोगों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। शराब के नशे में कई लोग वहां उपस्थित रहते हैं। आम हो या चाहे खास सभी राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 4 बजे से ही असामाजिक तत्वों का वहां जमावड़ा हो जाता है जो यह भीड़ रात तक देखी जा सकती है। अभद्र भाषाओं का उपयोग किया जाता है। महिलाओं लड़कियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। मास मटन लेने वालों की भीड़ इतनी अधिक होती है। कि कभी भी किसी भी वक्त बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा, इनसब की दुकानों लगने से 24 घंटे अशांति फैली रहती है। जिससे कॉलोनी वासियों ने आयुक्त से निवेदन किया है कि सड़क पर मौजूद अतिक्रमण कर दुकान अवैध तरीके से लगाया जा रहा है उन्हें हटाया जाए।








