मिनीमाता के पुण्यतिथि पर धमतरी में दिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
कलाकार दीपक विजय कमलेश गीतिका अन्नू नीलम शशांक रीना धारित्री लोकेश शौर्य विनोद हर्षराज लक्ष्मीकांत नितिन एवं विशिष्ट कार्य हेतु रामनन्दन विकास तोष अजय संतोष सुरेंद एवं शिवराज हुए सम्मानित
रायगढ़ / रायगढ़ शहर के कलाकारो ने धमतरी अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित मिनीमाता के पुण्यतिथि पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, कलाकार एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को राज्यस्तरीय अवार्ड से भी सम्मानित किए गए।
विदित हो कि अखिल भारतीय दलित साहित्य
अकादमी द्वारा लगातार 22 वर्षों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के पुण्यतिथि एवं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु राज्य ही नही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है,उसी तारतम्य में धमतरी 13 अगस्त को गोंडवाना भवन में मिनीमाता के पुण्यतिथि अवसर पर राज्यस्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये गए,
जिसमे रायगढ़ शहर के कलाकार एवं विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किया गया,जिन्होंने गायन वादन नृत्य के साथ साहित्य पर भी अपनी प्रस्तुति दी वही अलग अलग क्षेत्रो में विशिष्ट कार्य करने वालो को भी राज्यस्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शहर के कलाकारों में गायन हेतु लोकगायक दीपक आचार्य को प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़( छत्तीसगढ़ का गौरव अवार्ड से नवाजा गया तो लोकगायिका गीतिका वैष्णव,भजन गायक विजय शर्मा,अन्नू तिवारी,नीलम थवाईत,कमलेश गोठे वाल,लोकेश गुप्ता,शौर्य आचार्य एवं
वादन हेतु विनोद चौहान,हर्षराज सिंह,कृष्णकांत साहू,नितिन चौहान तथा नृत्य क्षेत्र में धारित्री चौहान और अभिनय क्षेत्र में शशांक षड़ंगी को सांस्कृतिक दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साहित्य के क्षेत्र में अजय पटनायक को साहित्य रत्न समता अवार्ड और महिला सशक्तिकरण हेतु रीना सिंह को मिनीमाता महिला सशक्तिकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया,तथा विशिष्ट क्षेत्र अंतर्गत रामनन्दन यादव को पर्यावरण संरक्षण हेतु वीरांगना अवंति बाई लोधी गौरव अवार्ड,संतोष शर्मा को मशरूम उत्पादन के लिये रानी दुर्गावती स्वाभिमान अवार्ड वही सुरेंद निषाद को वीरांगना अवंति बाई लोधी गौरव अवार्ड ,विकास रंजन सिन्हा को बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड,तोष कुमार साहू को वीरांगना अवंति बाई लोधी गौरव अवार्ड,शिवराज साहू को गौ सेवा के क्षेत्र में संत माता कर्मा समता अवार्ड सम्मानित किया गया।










