आजादी के अमृत महोत्सव पर पौधे रोपित कर सैनिकों का किया वंदन
रायगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात 75 वर्ष पूर्णता के अवसर पर ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में युवा संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में 10 अगस्त गुरुवार को अमृत वाटिका तैयार कर 75 पौधे रोपित कर “माटी का नमन” तथा देश के सुरक्षा में सेवा देने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करते हुए “वीरों का वंदन” कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त सहभागिता में किया गया ।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में अमृत वाटिका तैयार करने हेतु फलदार, छायादार उपयोगी औषधिय पौधों का रोपण किया गया इन पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सघन स्तर पर वृक्षों को गोद लेकर इनके संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर देश की सेना में सेवा दे चुके रिटायर्ड फौजी लाला प्रसाद साव, अशोक कुमार पटेल, रवि गुप्ता एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा भी वृक्ष रोपित किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के वि.वि. कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का (श. नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड अधिकारी रायगढ़ जिला के ख्याति लब्ध आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव, जिला के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा, ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच राजीव डनसेना नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी राजीव भूषण चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना शास. महाविद्यालय कुसमरा के कार्यक्रम अधिकारी ईश्वर प्रसाद साहू महेंद्र सिंह मेमोरियल विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार दुबे , नेहरू युवा केंद्र संगठन से राहुल गोस्वामी वरिष्ठ स्वयंसेवक सुशांत पटनायक एवं तारापुर विद्यालय के स्टाफ सदस्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम मे पंच प्रण के साथ वीरों का किया गया वंदन ..
कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं की ओर से अपने हस्त निर्मित गुलदस्ता द्वारा समस्त आगंतुकों का विशेष अभिनंदन एवं एनएसएस वॉलिंटियर्स सृष्टि चौहान द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के पश्चात प्रेरक उद्बोधन का कार्यक्रम रखा गया इससे रिटायर्ड फौजी रवि गुप्ता, लाल प्रसाद साव, अशोक कुमार पटेल जी का तिरंगा सुसज्जित प्रतीक चिन्ह एवं विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजन की उपयोगिता महत्ता तथा पृष्ठभूमि के बारे में बताया गया वहीं नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी राजीव भूषण
चौबे ने स्वागत उद्बोधन देते हुए ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी छात्र छात्राओं को उन्होंने अपनी माटी के साथ सेल्फी लेकर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया । इस अवसर पर सुसंस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पंच प्रण शपथ लेते हुए देश के लिए समर्पित रहने और राष्ट्रीयता की भावना अपने भीतर प्रतिष्ठित करने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का रिटायर्ड बैंक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत के सरपंच राजीव कुमार डनसेना ने भी अपना उद्बोधन दिया रिटायर्ड सैनिकों ने भी इस अवसर पर अपना अपना अनुभव सुनाया।
सैनिकों के अनुभव सुनकर भर आई आंखें …
मेरी माटी मेरा देशमाटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम में कुमारी सृष्टि चौहान द्वारा देश के सेना को समर्पित गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति पर उपस्थित जन भावुक हो गए वहीं रिटायर्ड सैनिकों द्वारा अपने उद्बोधन में सैनिक सेवाकाल के दौरान युद्ध एवं अन्य कार्यक्रमों का अनुभव सुनाया और अपने साथियों के सहादत की बातें कहीं तो छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित शिक्षकों की भी आंखें भर आई। रिटायर्ड सैनिकों ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर की सराहना की। महेंद्र सिंह मेमोरियल विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जवानों के नाम पर समर्पित गीत की प्रस्तुति दी गई।