spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

थोथा चना बाजे घना- विभाष सिंह…

spot_img
Must Read

मुद्दा विहीन भाजपा लोगों को गुमराह कर रही…
विकास दूत भूपेश बघेल का कोई विकल्प नही…
रायगढ़। कांग्रेस नेता विभाष सिंह ठाकुर ने भाजपा के राज्य प्रभारी ओम माथुर के रायगढ़ प्रवास में रायगढ़ परंपरा के अनुसार स्वागत करते हुए खुला पत्र के माध्यम से कहा,कि आपको छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा गुमराह कर झूठी जानकारी दी जा रही!मुद्दा विहीन भाजपा के खिलाफ विभाष ने नजरे तरेरी और कहा कि बेरोजगार को रोजगार देने की बात करते हैं, हमारी सरकार ने रोजगार मेला आयोजित करके जिले के स्थानीय 11 सौ लोगों को सीधे उद्योगों में रोजगार दिलाया और भाजपा के 15 साल की सरकार ने मजदूर तक बाहर के प्रदेशो से लाकर उद्योगपतियो को सौप दिया, वहीं पहली बार जिले के 25 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता 25 सौ युवाओं को हर महीने मिलने लगा। जिले के कलेक्टर की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विभाष ने कहा कि जब से कलेक्टर तारण सिन्हा रायगढ़ आयें हैं तब से इन्होंने एक भी उद्योगों की जन सुनवाई नही की। जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। पर्यावरण में बीजेपी प्रदूषण की बात करती है, विगत 15 वर्षो से बीजेपी की सरकार थी, उस द्दौरान कई उद्योगों की कितनी जनसुनवाई हुई, कई उद्योग स्थापित हुए और प्रदूषण की मात्रा बढ़ी जबकि कांगे्रस सरकार के समय प्रदूषण का प्रतिशत पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। इससे यह साबित होता है कि कांगे्रस की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।
कांगे्रस नेता विभाष ने कहा कि मुद्दा विहीन बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है, बीजेपी के नेताओ से प्रश्न करते हुए विभाष ने कहा कि रायगढ़ में टर्मिनल की स्थापना तत्कालीन भाजपा सरकार के मंत्री नितीश कुमार घोषणा करके गए थे, रायगढ़ में कहां पर टर्मिनल हैं, जिले में कई खदानें स्थापित है जो भारत सरकार के उपक्रम में आते हैं और रायगढ़ से प्राप्त राजस्व रेलवे को जाता है। अगर बीजेपी को इतनी ही चिंता रायगढ़वासियों का है तो रायगढ़ से धरमजयगढ़ यात्री रेल चालूू करवा दें। कुछ तो प्रधानमंत्री इनकी सुनते नही आज तक सभी के खाते में 15 लाख रुपये दे दिए है जो इनको जनता ने विधानसभा चुनाव में हिसाब चुकता कर दिया इसी बात से साबित होता है कि भाजपा को केवल दोहन करना आता है और लोगों के किसी भी प्रकार के सेवा का कार्य इनके द्वारा नही किया जाता।
आज रायगढ़ में यात्री टेन 24-24 घंटे लेट आ रही है। बीजेपी इसे सुधार नही पा रही है। एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है, एसईसीएल में एक भी खिलाडी कोटे से रायगढ़ के किसी भी खिलाड़ी को रोजगार नही मिला है। अच्छा खासा राजस्व देने वाला रायगढ़ जिला हमेशा सुविधा विहीन रहा है। इसका एकमात्र कारण है बीजेपी के द्वारा यहां की जनता को हमेशा छलावा देना है
कांगे्रस नेता विभाष ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के समय में ओवर ब्रिज का कार्य एक सरकार में चालू हुआ दूसरे सरकार के कार्यकाल में पूर्ण हुआ। जबकि हमारे सरकार के कार्यकाल में तीन वर्ष में ही कार्य पूर्ण हो गया। ये लोग 21 रूपये के चढ़ावे के इंतजार में रहते है और नारियल फोड़ कर शिलान्यास करने में विश्वास रखते है,जबकि प्रदेश में विकासदूत के रूप में विख्यात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यो को अंजाम तक पहुँचाने में विश्वास रखते है यही कारण है कि मुद्दा विहीन भाजपा आज अपनी वैतरणी पार लगाने के लिए झूठा लांछन लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की बात कर रही है

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!