रायगढ़- कई ऐसे ग्राम है जहा स्कूल से घर की अधिक दूरी होने की वजह से छात्राए अपनी पढ़ाई जारी नही रख पाती है।इन्ही पात्र हितग्राही छात्राओ की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए प्रदेश शासन द्वारा सरस्वती सायकल जैसी महत्त्वपूर्ण योजना का संचालन किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय छातामुड़ा हाई स्कूल में आयोजित सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि पूर्व में जहा छात्राओ की पढ़ाई पांचवी के बाद प्रभावित रहती थी वही वर्तमान में छात्राए हर क्षेत्र में अग्रणी है।विधायक द्वारा इस अवसर पर सभी छात्राओ को शुभकामनाए प्रदान करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने गुरुजनों एवम माता पिता का नाम रोशन करने कामना की गई।
43 छात्राए हुई लाभान्वित

गौरतलब हो कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार छात्राओ के सहज अध्यन हेतु लगातार प्रयासरत है।इसी तारतम्य में सरस्वती सायकल योजना का संचालन किया जा रहा है।जिसके तहत 9 वी कक्षा की पात्र छात्राओ को योजना में सायकल प्रदान किया जाता है।इसी तारतम्य में छातामुड़ा हाई स्कूल की 43 छात्राओ को विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में सायकल वितरण किया गया।आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,श्रीमती रंजना पटेल,श्रीमती सपना सिदार,चंद्रशेखर चौधरी,सेतराम चौधरी,दुर्गा पटेल,उसत चौधरी,रमेश चौधरी,उमेश देहरी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही








