सारंगढ़ बिलाईगढ़ / बरमकेला, जनपद पंचायत बरमकेला उपाध्यक्ष कक्ष में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल की उपस्थिति में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने बरमकेला विकासखंड के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा आम जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था जिसके तहत कांग्रेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े को अपने क्षेत्र के विकास कार्य एवं समस्याओं को सारंगढ़ विधायक के समक्ष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने रखा जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी

गणपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को कहा कि सड़क, पानी, बिजली, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, एवं गांव में ट्रांसफार्मर लगाना ग्रामीणों की जन समस्या काफी हद तक पूरी हो चुकी है बाकी जो भी समस्या है उसे जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक की कार्यशैली एवं उनके सामाजिक संस्कृतिक एवं राजनीतिक गतिविधियां सभी खुश नजर आए सभी कार्यकर्ताओं को कहां कि आप सब एकजुट रहें और जो भी जन समस्या है उनका निराकरण करने का प्रयास करें ।साथ ही मेरे लायक जो भी काम होगा उसको तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा ।तथा छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक बूथ लेवल में पहुंचाना होगा । तभी हमारा नवा छत्तीसगढ़ विकास का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, कन्हैया सारथी, महेश डेहरी, ठाकुर राम पटेल, पुष्पराज सिंह बिरहा, संपत पटेल, घनश्याम इजारदार, जोत राम पटेल, प्रफुल्ल महानंदा, सुशील नायक, संपत बरीहा,भरत, पुरुषोत्तम सिदार, धर्मेंद्र चौहान सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








