spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

सारंगढ़ खरसिया के पदाधिकारियों के साथ सांसद साय ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात

spot_img
Must Read

रेल सुविधाओं के लिए सांसद गोमती प्रयासरत

रायगढ़- जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद गोमती साय के आज सारंगढ़ खरसिया जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पारर्लियामेंट में सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग से अवगत कराया । सांसद गोमती ने खरसिया भाजपा नेता प्रदेश सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ कमल गर्ग खरसिया नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, भाजपा नगर पदाधिकारी अवध नारायण सोनी युवा मोर्चा पदाधिकारी ,राधेश्याम राठौर,साहिल शर्मा, हर्ष अग्रवाल की मौजूदगी में खरसिया में हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, पूरी जोध पुर एक्सप्रेस,बिलासपुर पटना एक्सप्रेस कामख्या एक्सप्रेस के स्टॉपेज की बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराते हुए कहा बिलासपुर मंडल में स्थित खरसिया से उक्त सभी यात्री ट्रेनें होकर गुजरती है। चूकि खरसिया

 औद्योगिक क्षेत्र में बड़े उद्योग जिन्दल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, नलवा स्टील प्लांट, मोनेट इस्पात, एस.के.एस. इस्पात, डी.बी. पावर प्लांट होने की वजह से प्रतिदिन दिल्ली एवम राजधानी से आवाजाही लगी रहती है एवं किरोड़ीमल नगर में भी इतवारी टाटा पैसेंजर, बिलासपुर टाटा पैसेंजर के स्टापेज की मांग की है। सभी ट्रेनों के स्टापेज होने से पर्यटन, धार्मिक स्थलों उच्च शिक्षा सुविधा, चिकित्सा सुविधा, आई.टी.हब जैसे स्थानों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी एवम व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार होगा। सांसद ने रायगढ़ वासियों के लिए जस्सीडीह वास्को डिगामा सुपर फास्ट, संतरा गांछी कवि गुरु सुपर फास्ट एक्सप्रेस,के स्टॉपेज की मांग रखी। वही सारंगढ़ क्षेत्र में रेल लाइन विस्तार हेतु सांसद गोमती साय व जाजंगीर -चाम्पा के सांसद गुहाराम अजगल्ले ने सारंगढ जिला भाजपा पदाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, जिला महामंत्री अजय गोपाल, जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया,सारंगढ़ मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जीवन रात्रे, मीडिया से दीपक थवाईत, अमितेश केशरवानी एवम नरेश अग्रवाल की मौजूदगी में छग राजधानी रायपुर से बलौदाबाजार सारंगढ झारसुगुडा 310 किमी रेल लाइन निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराया गया। सांसद गोमती ने रेल मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर-बलौदा बाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल्वे लाईन (दूरी 310 कि.मी.) रेल परियोजना स्वीकृत है। केन्द्रीय रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सन् 2017-18 में इस नई रेल लाईन परियोजना के लिए 2163 करोड़ का अनुमानित व्यय आंकलन किया गया है। इस रेल परियोजना के डी.पी.आर. हेतु 463 लाख रूपये का टेंडर जारी हुआ है। 2017-18 से 2023-24 के रेल बजट में नई लाईन के लिये प्रत्येक वर्ष टोकन जारी किया जा रहा है। नई लाईन के प्रारंभ होने से मुंबइ, हावड़ा लाईन पर दबाव तो कम होगा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि वर्तमान रेल लाईन की तूलना में रायपुर से झारसुगड़ा की दूरी करीब 90 कि.मी तक कम होगी।नए रेल प्रोजेक्ट से प्रसिद्ध गिरौदपुरी धाम के अलावा शिवरीनारायण, बारनवापारा-गोमर्डा अभ्यारण्य एवं वनांचल क्षेत्रों में रेल मार्ग होने से पूरे देष से जुड़ जाएंगें। इससे अंचल में अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी। रेल लाईन से जुड़ने के बाद क्षेत्र व्यापारिक एवं सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध होगा तथा अंचल के विकास को गति मिलेगी। रेल लाईन की रूपरेखा खींचे जाने से सीमेंट हब के रूप में स्थापित हो रहे बलौदाबाजार को यातायात तथा रायगढ़ जिले के इस्पात, पावर प्लांट, जांजगीर जिले का पॉवर प्लांट के साथ जिले के समुचित विकास में और अधिक मदद मिलेगी। वही लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ छत्तीसगढ़ अन्तर्गत सारंगढ़ अंचल और बरमकेला के अलावा पुसौर क्षेत्र में रेल लाईन सुविधा एक विकास के पत्थर के रूप में माना जायेगा। इसलिए रायपुर से बलौदाबाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा (दूरी 310 कि.मी.) तक नई रेल लाईन का निर्माण जल्द से जल्द आवश्यक है। रेल मंत्री ने सांसद गोमती की मांग को मनोयोग से सुन कर शीघ्र ही इस पर ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!