रायगढ़ / बिलासपुर, बिलासपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है कि तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवक की सड़क दुर्घटना होने के कारण गंभीर चोटे आई घायल युवक को परिजनों ने आनन- फानन में नजदीकी स्वास्तिक हस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौके पर ही युवक की सांसों की लड़ियां टूट कर बिखर गई। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया हॉस्पिटल प्रबंधन और परिजनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई अस्पताल प्रबंधन ने मृत युवक के परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया।

देखते ही देखते स्वास्तिक अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा अस्पताल छावनी में तब्दील हो चुका था। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए,
परिवार वालों का कहना है कि भर्ती कराने के पहले पैसे की डिमांड की गई जिसके कारण हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया, जिस वजह युवक की मौत हो गई। अब इस मामले में परिवार वाले f.i.r. और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जहां चक्का जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी किसी तरह स्थिति को बिलासपुर पुलिस ने संभाला है।










