विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रयास से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विभाग ने स्वीकृति प्रदान की, लंबे समय से क्षेत्रवासी जर्जर सड़क को बनाने लगातार विधायक से मांग कर रहे थे, क्षेत्रवासियों ने सड़क स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पंचायत मंत्री एवम विधायक उत्तरी जांगड़े का जताया आभार
सारंगढ़ /
छिंद से केड़ार भकुर्रा पहुंच मार्ग 12 किलो मीटर लागत राशि 4 करोड़ 80 लाख की लागत से सड़क नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृति हुई है उल्लेखनीय हो कि लंबे अरसे से क्षेत्रवासी जर्जर सड़क में आवागमन करने को मजबूर थे और लगातार क्षेत्रवासी स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े से सड़क के जीर्णोद्धार के लिए मांग कर रहे थे क्षेत्र वासियों की समस्या और सड़क की जर्जर अवस्था को ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने लगातार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री व विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सड़क नवीकरण की मांग की थी जिसे स्वीकृति मिली है।
स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है इस तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतछिंद से केड़ार भकुर्रा पहुंच मार्ग 12 किलो मीटर लागत राशि 4 करोड़ 80 लाख की लागत से सड़क का कायाकल्प होगा इस संदर्भ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा जब से मैं विधायक चुनी गई थी तब से जर्जर सड़क को लेकर लगातार मांग की जा रही थी मेरे द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री व अधिकारियों को लगातार सड़क की जर्जर अवस्था को अवगत कराएं जिसे ध्यान में रखते हुए आज विभागीय स्वीकृति के साथ-साथ टेंडर भी सड़क नवीनीकरण के लिए लग चुकी है।
अब जल्द सड़क निर्माण होगी जिससे आवागमन में क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी यह सड़क दर्जनों गांव को जोड़ती है जिसका लाभ सभी वर्ग को मिलेगा और स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ सभी इस सड़क मार्ग का लाभ ले पाएंगे अब सबको बताना चाहूंगी कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आती है जो केंद्र सरकार के अधीन रहती है ऐसे में भाजपा के नेता सड़क की स्वीकृति को लेकर अपनी राजनीति रोटी सेकने अवश्य आगे आएंगे लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि आज तक इस सड़क के नवीनीकरण के लिए कोई भी भाजपा नेता एवं सांसद ने किसी भी तरह के प्रयास नहीं किए जिसके कारण सड़क स्वीकृति होने में विलंब हुई है मैं समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामना देती हूं आप सब के जागरूकता के कारण ही आज सड़क स्वीकृति हुई है।
बहुप्रतीक्षित सड़क नवीकरण की स्वीकृति होने पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, श्रीमती जानकी जायसवाल जनपद सदस्य , मालिक राम साहू जनपद सदस्य ,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,राम गोपाल साहू, दादू राम साहू श्रवण साहू सरपंच,राम नारायण साहू,बाला राम साहू, नरेश यादव सरपंच,नरेंद्र साहू,आत्माराम साहू,खगेश साहू उप सरपंच,चंद्र शेखर साहू सरपंच देवंगाव पठारी पाली,डोकरी राम बरीहा, दाता राम जायसवाल सरपंच गंजाई भवना ने श्री भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रविंद्र चौबे एवम विभागीय अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की है।