जिला भाजपा अध्यक्ष ने प्रकाश को फैशन परेड वाला विधायक निरूपित किया
रायगढ़ :- जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मीडिया को जारी बयान में कहा घर घर पानी पहुंचाने हेतु केंद्र सरकार की अति महत्पूर्ण जल आवर्धन योजना अमृत मिशन शुरू की गई ताकि जीवन की मूलभूत आवश्यकता पानी के लिए जनता को परेशानियों से निजात मिल सके।
इस योजना का सही तरीके से क्रियान्वन नही किए जाने की वजह से निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में जनता वर्षा के दिनो में भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है ।= यही वजह है कि वार्ड नंबर 30 की जनता को सड़क में उतरकर पानी के लिए विरोध करना पड़ा। इसके पहले जनता ने निगम कार्यालय का घेराव कर समस्या से अवगत कराया लेकिन कुंभकर्णी नींद मे सोए अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया। अमृत मिशन योजना के लिए मोदी सरकार ने पर्याप्त फंड मुहैया कराया है ताकि आवश्यकता नुसार पानी टंकियों का निर्माण किया जा सके और पाइप लाइन के जरिए आम जनता के घरों में सुगमता से पानी पहुंचाया जा सके। केंद्र की योजनाओ को देखकर नाक भौं सिकोड़ने वाली कांग्रेस सरकार इस योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने की बजाय निर्माण की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किया गया और जमकर गड़बड़ी की गई। कार्य हेतु निर्धारित मापदंडों की अनदेखी कर सबंधित वार्डो से एन ओ सी हासिल कर आनन फानन में कार्य पूरा दिखाकर राशि का आहरण किया गया। बहुत से वार्ड ऊंचाई में स्थित होने की वजह से पाइप लाइन बिछाने के दौरान वाटर लेबल की अन देखी की गई
इस वजह से बहुत से घरों तक पानी की एक बूंद नही पहुंच रहा। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कतिपय पार्षदों इस परेशानी को समझे बिना ही अमृत मिशन के ठेकेदारों से पैसे लेकर कार्य पूर्णता का प्रमाण भीं जारी कर दिया। रही कही कसर निगम ने पूरी कर दी कार्य पूर्णता के प्रमाण पत्र के आधार पर बोर के जरिए पानी की व्यवस्था को बंद कर दिया ताकि बोर मेंटेनेंस के नाम पर व्यय होने वाली राशि बचाई जा सके। आम जनता को न ही बोर से पानी मिल रहा और न ही अमृत मिशन योजना के तहत पानी मिल रहा। इस वजह से आम जनता को बुंद बुंद पानी के लिए तराशना पड़ रहा। उमेश अग्रवाल ने प्रकाश नायक को फैशन परेड वाला विधायक निरूपित करते हुए कहा केवल अखबारी सुर्खियों के जरिए अपनी सक्रियता बनाए रखने वाले स्थानीय विधायक को जमीनी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। भीषण गर्मी में पानी की समस्या से परेशान होने वाली जनता को अब वर्षा ऋतु में भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा इसके लिए विधायक जिम्मेदार है।जीवन की मूलभूत आवश्यकता पानी के लिए तरसने वाली जनता आगामी चुनाव में विधायक प्रकाश नायक को अवश्य सबक सिखायेगी।