रायगढ़। पुसौर क्षेत्र के ग्राम औरदा निवासी प्रेमराम साव के पुत्र भाजपा कार्यकर्ता बंशीधर साव की धर्मपत्नी श्रीमती डिलेश्वरी साव का स्वर्गवास 9 जुलाई को हो गई थी एवं ग्राम बडे़ हरदी निवासी शुक्लाम्बर पंडा के भतीजा बाबू लाल पंडा का आकस्मिक स्वर्गवास 7 जुलाई को हो गया था जिनका दशगात्र एवं द्वादशकर्म कार्यक्रम में रायगढ़ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ग्राम औरदा पहुंच कर दिवंगत श्रीमती डिलेश्वरी साव एवं ग्राम बडे़ हरदी में दिवंगत बाबू लाल पंडा जी के छायाचित्र में श्रीफल एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये। शोकाकुल परिजन गजेन्द्र साव, प्रेमराम साव, बंशीधर साव, अर्जून साव, जितेन्द्र साव एवं गंगाधर पंडा, डमरूधर पंडा, विद्याधर पंडा से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस दुख की घंडी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत को परम शांति और मोक्ष की प्राप्ति हो ऐसी कामना की।
ग्राम औरदा में आयोजित दशगात्र एवं ग्राम बडे़ हरदी में द्वादशकर्म कार्यक्रम पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ मोहित सतपथी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, मुक्तेश्वर पंडा, सुधांशू साहू, परमेश्वर साहू, प्रशांत पंडा, उपेन्द्र सारथी, विजय गुप्ता, श्रवण सारथी, अरविन्द साव, सुरेन्द्र निषाद, घनश्याम सारथी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।


















