रायगढ़ / जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव शहर के मध्य एकमात्र खेल मैदान जहां रामलीला आयोजित होती है उसके जीर्णोद्धार के लिए माननीय जिलाध्यक्ष तारन प्रकाश सिन्हा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोपते हुए मांग की जिसमे यह कहा गया कि पिछले 15 वर्षों से विभिन्न खेल संगठनों द्वारा रामलीला मैदान को सर्वसुविधायुक्त खेलों हेतु विकसित करने की मांग होती रही है,वहीं नगर निगम के घोषणापत्र में भी रामलीला मैदान के सर्वांगीण विकास की बात कही गई थी साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,माननीया महापौर जानकी काटजू जी व प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने भी ज्ञापन सौंप कर उक्त मैदान का जीर्णोद्धार करने व खेल मैदान के रूप में विकसित करने की मांग मांग की गई थी।
चूंकि इस मैदान का कायाकल्प किया जाना खिलाड़ियों के हित में है अतएव माननीय कलेक्टर महोदय से अपेक्षा है कि वे खनिज विभाग की निधि व अन्य औद्योगिक संस्थाओं से प्राप्त CSR मद से उक्त कार्य पूर्ण किए जाने पर विचार करें।


















