रायगढ़ / न्यू अलंकार फार्महाउस किचन के नवनिर्मित हॉल में लायंस क्लब प्राइड के सभी सदस्यों ने मस्ताना सावन उत्सव का आयोजन किया । इस प्रोग्राम में बहुत सारे खेल आयोजित किए गए थे। और सभी ने खूब लुत्फ उठाया। प्रोग्राम में सावन क्वीन के लिए स्पेशल प्राइज रखा गया था जिसमें लायन लता अग्रवाल को सावन क्वीन लायन शिखा रात्रे को भी क्वीन और लायन डॉक्टर नेहा अग्रवाल को ग्लैमरस क्वीन का खिताब मिला। दोनों विजेताओं के प्राइस न्यू


अलंकार फार्महाउस किचन की तरफ से रखा गया था। लायंस क्लब प्राइड के सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया। सावन उत्सव के साथ साथ ही क्लब के मेंबर्स का जन्मदिन भी मनाया गया सावन का महीना हर तरह हरियाली और खुशियां लाता है। और इस खुशी को दोगुना करने की विचार से हर जगह सावन मेले का आयोजन किया जाता है। उसी परंपरा को देखते हुए क्लब के सदस्यों ने सभी इस उत्सव का आनंद लिया। लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड के अध्यक्ष डॉक्टर स्नेहा चेतवानी, सचिव लायन जयश्री पटेल, और क्लब कोषा अध्यक्ष लायन डॉक्टर सीमा बलानी, लायन संतोष अग्रवाल, लॉयन सरोज अग्रवाल, सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने एवं व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।








