spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

आर एल हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि गंभीर रूप से घायल को किया ठीक….

spot_img
Must Read

रायगढ़ /

अब शहर मे महानगरीय तर्ज पर जटिल चोटों का सफल इलाज किया जा रहा हैl शहर का प्रसिध्द डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल जिले के लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा हैं l हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत के नेतृत्व मे हॉस्पिटल प्रतिदिन सैकड़ो मरीजों का सफल इलाज कर रहा हैं l बेहत्तर इलाज और मानवीय सेवा भाव के कारण अस्पताल विश्वास का पर्याय बन चुका है l इस बार भी डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे शरीर के कई भागो मे लगी चोट की वजग से बुरी तरह घायल शख्स का सफल ऑपरेशन ने उसे स्वस्थ कर दिया अब वह पहले के समान चल फिर सकता हैं हॉस्पिटल संचालक डॉ प्रशांत ने बताया की करीब दो माह पूर्व नाम न छापने के शर्त पर 31वर्षीय एक युवक जिसके हाथ मे तीन जगह फेक्चर था कंधे व कोहनी के हड्डी मे रिस्ट मे एंव दोनों जाँघ की हड्डी टुटी हुयी थी उसका तात्कालिक उपचार कर भर्ती किया गया जो बिना ऑपरेशन के इलाज संभव नहीं था l ऐसे कठिन परिस्थिति मे परिजनों को गंभीर चोटों के बारे बताकर मरीज की चोटों की सफल सर्जरी कर उसे नई व स्वस्थ जिंदगी दी गयी अमूमन ऐसे परिस्थिति मे चोट से मरीज अपने हाथ नहीं उठा सकता लेकिन मजबूत इच्छा शक्ति और डॉक्टर की मेहनत सें मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है चलने फिरने में सक्षम हैं l व अपने सारे काम खुद करने में समर्थ है l डॉ प्रशांत ने बताया की डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल एन. ए. बी. एच. सें मान्यता प्राप्त है l उन्होंने यह भी बताया की बेहत्तर चिकित्सा सुविधा सामान्य खर्चे मे उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैँ l अस्पताल मे 24 घंटे किसी भी तरह के एक्सीडेंटल एंव क्रिटिकल हालत मे आने वाले मरीजों का तत्काल इलाज किया जाता हैँ कुल्हा, कंधा कोहनी जोड़ सहित विभिन्न जोड़ों का पूर्ण प्रत्यारोपण की सुविधा उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है .

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!