रायगढ़/ छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह जी का 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर संघ द्वारा सम्मान समारोह 8 जुलाई शनिवार को दोपहर 2:00 बजे अभियंता भवन रायगढ़ में आयोजित किया गया है, इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्रा एवं प्रांतीय पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। कर्मचारियों के संघर्ष के प्रतीक हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेना कोई भी कर्मचारी हित के मुद्दे पर अपनी पूरे मनोयोग से लग जाना यह शेख कलीमुल्लाह जी की पहचान है।
रायगढ़ जिला के सभी विकासखंड से पदाधिकारी जिला पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
सम्मान समारोह के पश्चात शेख कलीमुल्लाह जी के सेवानिवृत्ति पर रिक्त हुए पद पर नए जिला शाखा अध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उप प्रांत अध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस, नरेंद्र पर्वत,आशीष शर्मा, जिला शाखा पदाधिकारी आईसी मालाकार एलबीएस जाटवर सुखदेव सिदार रोहित डनसेना, अवधेश पटेल, संजीव सेठी, राजेश पटनायक, सुशील पटेल, प्रफुल्ल पटनायक, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुजाता तिर्की, जमीमा एक्का रोशनी दुबे आदि तथा खरसियां अध्यक्ष गुलाब सिदार धर्मजयगढ़ अध्यक्ष हकीमुल्लाह लैलूंगा अध्यक्ष पीआर भारद्वाज पुसौर अध्यक्ष पीआर भास्कर घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन तमनार अध्यक्ष रामपाल सिदार खरसिया अध्यक्ष गुलाब सिंह कंवर सभी अपनी कार्यकारिणी के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सभी जागरूक कर्मचारियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है.


















