spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

पौध रोपण स्थलों में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जागरूकता गीतों से दिया जाएगा संदेश…अध्यक्ष दीपक आचार्य

spot_img
Must Read

पर्यावरण जागरूकता अभियान “आम के आम गुठलियों के दाम” को रामदास द्रोपदी फाऊंडेशन ने प्रदान किया गुठलियों के साथ छायादार फलदार पौधे

रायगढ़ / सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आम के आम गुठलियों के दाम अभियान हेतु रामदास द्रोपदी फाउंडेशन द्वारा गुठलियों के साथ छायादार फलदार पौधे प्रदान किये जा रहे है अध्यक्ष दीपक आचार्य ने बताया कि प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा पौध रोपण स्थलों में जागरूकता गीत,देशभक्ति गीत,भजन आदि गीतों का कार्यक्रम देते हुए पर्यावरण संदेश दिया जाएगा।


सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी के मार्गदर्शन में तथा जिलाध्यक्ष दीपक आचार्य के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता हेतु अप्रैल माह में आम के आम गुठलियों के दाम अभियान आरम्भ किया गया जिसमें प्रकोष्ठ के सदस्यों ने घर घर जाकर आम जामुन कटहल आदि के बीज एकत्र किया अब उसे किसी सार्वजनिक स्थल,शासकीय स्थल,सड़क के किनारे लगाने की तैयारी है साथ ही रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की ओर से प्रदत्त छायादार फलदार पौधे को उनके प्रतिनिधि रामनन्दन यादव जी द्वारा व्यवस्था किया जा रहा है, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता अभियान हेतु जहां जहाँ पौधरोपण किया जाएगा उन स्थलों में प्रकोष्ठ के कलाकार साथी सदस्य पदाधिकारी द्वारा पर्यावरण जागरूकता गीत,देशभक्ति गीत,भजन आदि गीतों से संदेश भी दिया जाएगा।शहर या आसपास के अंचल में यदि किसी संस्था या ब्यक्ति को पौधे की आवश्यकता हो तो वे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते है ।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!