रायगढ़। रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय इन दिनो लगातार गांव – गांव का दौरा कर रही हैं, गोमती साय जनपद पंचायत रायगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमूरा पहुंची। जहां उन्होंने जगन्नाथ पुरी धाम की यात्रा कर वापस आए वृद्धजनो का पैर धोकर स्वागत सम्मान किया।
बता दें कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के जाने माने लोकप्रिय भाजपा युवा नेता कुसमूरा सरपंच सनत कुमार नायक के सौजन्य से गांव के सैंकड़ो महिला एव पुरुष वृद्धजनों को जगन्नाथ पुरी धाम की यात्रा करवाया गया।
तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ युवा भाजपा नेता सनत कुमार नायक ने किया था। भाजपा नेता सनत कुमार नायक द्धारा किए गए इस प्रशंसनीय कार्य की खबर रायगढ सांसद गोमती साय को प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्होंने युवा भाजपा नेता सनत कुमार नायक से संपर्क कर निस्वार्थ भाव से किए जानें वाले इस कार्य के लिए पहले तो प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। जिसके बाद उन्होंने यात्रा से लौटने वाले माताओं बहनों का सम्मान करने की बात कही,
तय कार्यक्रम अनुसार तीन दिवसीय जगन्नाथ पूरी यात्रा से वापस लौटे वृद्ध माताओं को श्रीफल भेंटकर सांसद गोमती साय और युवा नेता सनत कुमार नायक ने उनका पैर धोकर सम्मानित किया,
*सासंद गोमती साय ने सी.सी रोड़ का भूमि पूजन किया*
ग्राम पंचायत कुसमूरा में वृद्धिजनों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंची सांसद गोमती साय ने पंचायत में विकास कार्य को गति प्रदान करते हुए, गांव में बनने वाली सी.सी रोड का भुमि पुजन किया!
क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गोमती साय ने अपने उद्बोधन में राज्य की भूपेश बघेल सरकार की नाकामी को गिनाया , उन्होंने कहा राज्य में भूपेश बघेल एक तानाशाही सरकार चला रहे हैं,
सांसद साय ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को राजनीतिक विचारों से प्रहार करते हुए कहा कि मंत्री उमेश पटेल भाजपा के कार्यों और कार्यकर्ताओं से डर रहे हैं, उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सांसद मद से किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में होने से रोक लगाते हैं , उन्होंने उद्बोधन पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर व्यक्तिगत लड़ाई करने का आरोप लगाया है,
श्रीमती सांसद साय ने कहा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एक ऐसी विचारधारा को मानने वाली पार्टी है जिसमें व्यक्तिगत लड़ाई को किनारे रखकर कार्य किया जाता है, इसी कारण आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अपना परचम लहरा रही है एक तरफ उन्होंने राज्य की भूपेश बघेल सरकार की नाकामी को गिनाया तो वही उन्होंने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बनाई गई जन हितैषी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उज्जवला योजना , जन धन योजना, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, जैसी सफल योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई,

ग्राम कुसमुरा मे आयोजित इस गरिमा में कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय , भाजपा नेता अरुण कातोरे , पवन शर्मा ,
पश्चिम मंडल अध्यक्ष लोचन पटेल , युवा मोर्चा अध्यक्ष – गजेन्द्र यादव कमल गर्ग, महेश साहू , मनोरंजन साहू, जीवन लक्ष्मी पटेल, नन्दु ब्रेड, राजकुमार पटेल लेबडा सरपंच, लखन लाल साहू, अजय अग्रवाल, दिनेश उरांव, पन्चानन गुप्ता, मनोज प्राधान, विद्या नन्द प्राधान , विजय पटेल,लिलाम्बर पटेल, पंकज पटेल, गौरीशंकर पटेल, हेमन्त महाराज, बंसत विश्वकर्मा, जगन्नाथ प्रधान, जयन्त सिदार, श्याम लाल सिदार, साद राम चौहान, हेमसागर चौहान, सिदार्थ नायक, पुरुषोत्तम पटेल, प्रविण शर्मा , नितिन सोमानी, रोहिणी नायक, गौरीशंकर पटेल, गुरुवार दास , मोती चन्द्रा, लीला धर पटेल, हनु दास, सुखदेव साहू, दिनेश पटेल, गोपाल चौहान श्याम लाल प्रधान, कृष्णा निषाद ,टेक लाल नायक, सुमित शर्मा,बिर्जु नायक , तुषार नायक, डोल नारायण गुप्ता, अशोक गुप्ता, संतोष चौहान, उपस्थित रहे हैं !










