रायगढ़ / चुनाव नजदीक आते ही अब भाजपा के पार्षद सड़कों पर पानी, बिजली, सड़क, को लेकर नारेबाजी करते आपको नजर आ जाएंगे जैसे ही चुनाव खत्म होता है वैसे ही यह गायब हो जाते हैं अब अचानक इनकी भूमिका दिखने लगी है।
जी हां हम आज बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 30 की जहां भाजपा के कई पार्षदों ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम में काफी शोरगुल मचाया। घंटो तक यह ड्रामा चला भाजपा के कई दिग्गज नेता भी इसमें मौजूद रहे सैकड़ों की तादाद वार्ड के लोग भी उपस्थित रहे। अपनी सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश है भाजपाई।

क्या कहती है महापौर…
केंद्र सरकार की यह योजना है। अमृत मिशन, वार्ड में पहले 5 बोर थे। जिसमें से दो को निकाल दिया गया है। वार्ड नंबर 30 के भाजपा पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ की सहमति से ही 2 बोर को निकाला गया है। पानी की समस्या को देखते हुए सुबह से ही और नगर निगम की ओर से जल विभाग के कर्मचारियों को भेजा गया है बोर को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए।
श्रीमती जानकी काटजू, महापौर नगर निगम रायगढ़










