इस सप्ताह मीना बाजार को लेकर हो सकता है फैसला।
रायगढ़ / बीते दो सप्ताहों से शहर में मीना बाजार मेले को लेकर काफी विरोध जताया जा रहा है। गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई है। जहां मोहल्लेवासी सहित वार्ड पार्षद ने इस बार सावित्री नगर के मैदान में मेले को नहीं लगने देने का खुले तौर पर ऐलान किया है।
घनी आबादी होने के कारण मीना बाजार लगने से अनेक प्रकार की समस्याओं से रहवासियों को 1 महीने तक जूझना पड़ता है।
तो दूसरी ओर रायगढ़ नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मीना बाजार को लगने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। किंतु एसडीएम की ओर से अभी अनुमति नहीं मिली है। कुछ दिन पूर्व ही पार्षदगणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा की सावित्रीनगर को छोड़कर कहीं भी दूसरी जगह इस विशाल ऐतिहासिक मीना बाजार को लगाया जाए।
वही मीना बाजार का प्रबंधक इस मुगालते में है कि उसे हर साल की भांति इस वर्ष भी मेले को लगाने की परमिशन मिल जाएगी, तथा वह हर संभव प्रयास कर रहा है।
सप्ताह भर पहले ही दो बड़े ट्रकों में सावित्री नगर के मैदान में मेले लगने के सामान गिर चुके हैं।
इस सप्ताह एसडीएम की ओर से मीना बाजार को लेकर आदेश जारी हो जाएगा, जिस पर शहरवासी के साथ-साथ मीना बाजार प्रबंधक की भी नजरें टिकी हुई है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार किसी भी हाल में इन मीना बाजार के लिए अनुमति नहीं मिलने की बात कहीं जा रही है।