रायगढ़ / 29 जून को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र सरिया के ग्राम पंचायत भठली में पांचवा कीर्तन महासम्मेलन संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर आम सभा में क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंचीय कार्यक्रम के दौरान भठली के सम्मेलन में समाजसेवी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और कीर्तन महासम्मेलन के प्रदेश संयोजक शंकरलाल अग्रवाल का कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया है। विदित हो कि रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन करते हुए सामाजिक क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों के साथ जुड़ कर वर्षों से काम कर रहे हैं। शंकरलाल अग्रवाल के द्वारा सामाजिक संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने की मुहिम के तहत कीर्तन कलाकारों को छत्तीसगढ़ सरकार के सांस्कृतिक विभाग से जोड़ने के लिए रायगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कीर्तन के कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्र के आम जनता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। 28 जून को दशमी रथ यात्रा के दिन प्रारंभ हुए अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का समापन 29 जून दिन गुरुवार को कलाकारों के प्रोत्साहन कार्यक्रम और विशाल आम सभा के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह के रूप में संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शंकरलाल अग्रवाल के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया आतिशबाजी के साथ-साथ पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कीर्तन मंडलियों के अगुवाई में मुख्य मार्ग से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जिसके बाद फिर शंकर लाल अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर ग्रामीणों सहित समस्त क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की है। दो दिवसीय कीर्तन महासम्मेलन में वृहद भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग दस हजार से भी अधिक लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया है।
मंच पर इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में पत्रकार सुखदेव दीवान पंचधार, केशव महंत कोड़ातराई छत्तीसगढ़ 24, ग्राम पंचायत भठली के कार्तिक यादव ,रोहित साहा, ठाकुर प्रधान, गुरुचरण साहा, भोगीलाल, रमेश प्रधान, बालमकुंद साहा, मुरलीधर देहरी, पहाड़ मंदिर के जगदीश माझी, जुर्डा के लक्ष्मण पटेल, सोडेकेला के पूर्व उपसरपंच पांडव बीसी, लक्ष्मण प्रसाद देहरी, बाराडोली के लेकरु नायक, बाबूलाल सिदार, लिप्ती के धनेश्वर बारीक, सुरसी के टंकधर साहू, मानस साहू, भठली के मोहित गोटिया, नवापारा के विभीषण प्रधान, भीखमपुर के रामेश्वर पाणिग्रही जकेला से हेमचंद गुप्ता के साथ-साथ सरिया, पंचधार, पोरथ, सांकरा, भुलूमुंडा, कंचनपुर, सूरजगढ़ भठली के कीर्तन मंडलियों के महिला व पुरुष कीर्तन कलाकारों को कार्यक्रम संयोजक शंकर अग्रवाल के हाथों सम्मानित हुए हैं।
महिलाओं की रही शत-प्रतिशत उपस्थिति
कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति ने सम्मेलन की भव्यता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम के समापन के वक्त मंच पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली कई महिलाओं का भी सम्मान शंकर लाल अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम स्थल पर वृद्ध महिलाओं के बीच में जाकर शंकरलाल ने उनसे आशीर्वाद लिया है। उनके इस सरल व्यवहार से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं के बीच एक भावनात्मक माहौल निर्मित हो गया कार्यक्रम स्थल पर मौजूद वरिष्ठ महिलाओं ने मंच तक आकर शंकरलाल अग्रवाल को आशीर्वाद दिया है।
ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने सराहा
कार्यक्रम स्थल में शंकर लाल के मिलनसार व्यवहार एवं कार्यकुशलता ने लोगों का मन मोह लिया एक और जहां शंकरलाल ने वरिष्ठ ग्रामीण एवं महिलाओं के चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया। वहीं युवाओं ने उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया है। वहीं मंच से आम सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ किसान नेता लल्लू सिंह ने शंकरलाल द्वारा संचालित कार्यक्रम की प्रशंसा की है। वही ग्राम भठली के सुशील निषाद ने कहा कि शंकर लाल अग्रवाल हमेशा जनहित में तत्पर रहते हैं। सरिया के वरिष्ठ नेता खीर सागर दास ने मंच साझा करते हुए बताया कि लोगों के बीच राजनीति करने तो कई चेहरे आ जाते हैं। मगर निस्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा शंकर लाल अग्रवाल कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सफेद गुप्ता ने आम सभा को संबोधित करते हुए बताया शंकर लाल जी इस तरीके से लोक हित में कार्य कर रहे हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल ने क्षेत्र की कीर्तन कलाकारों को छत्तीसगढ़ सरकार के सांस्कृतिक विभाग के चिन्हारी में पंजीयन किए जाने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि शंकरलाल के द्वारा किए जा रहे प्रयास से कलाकारों का सीधा जुड़ाव छत्तीसगढ़ शासन से होगा। जिसका लाभ क्षेत्र के कलाकारों को आने वाले समय में जरूर मिलेगा।
कार्यक्रम संयोजक ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं का जताया आभार
मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया के ग्राम पंचायत भठली में पंचम कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन आप सभी के सहयोग व समर्थन से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत भठली के समस्त सम्मानित नागरिक वृंद, सभी युवा साथी, माताएं एवं बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त कीर्तन मंडलियों के कलाकार क्षेत्र के कीर्तन प्रेमी कार्यक्रम के आम सभा में शामिल हुए हजारों की संख्या में क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए आम जनमानस का क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों का एवं इस आयोजन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले आप सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे पूर्ण रूप से आशा और विश्वास है कि आप लोगों का आशीर्वाद स्नेह और प्रेम इसी तरह मुझे हमेशा प्राप्त होता रहेगा।