रायगढ़ / 1 जून से 3 जून तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन के पश्चात रामलीला मैदान के मुख्य संरक्षक व जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल एवं संरक्षक व शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय ने छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया श्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जिला प्रशासन का आभार जताया है। उक्त संबंध में रामलीला मैदान के संरक्षक द्वय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार एवं जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवं रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है। कांग्रेस नेता और रामलीला समिति के संरक्षक शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व के कारण ही राज्य के सांस्कृतिक विभाग की ओर से आयोजित इस महोत्सव में लगातार 765 मिनट तक अरण्यकांड पर प्रस्तुति के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज हुआ है। वही एसपी सदानंद कुमार के कुशल पुलिसिंग और चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण इतने बड़े आयोजन में किसी प्रकार की अप्रिय घटना व अव्यवस्था की बात सामने नहीं आई । इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री तथा संस्कृति मंत्री व समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं। रामलीला समिति के संरक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन के लोग लगभग हफ्ते भर से राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारी तथा आयोजन के समापन तक 24 घंटे परिश्रम करते रहे उसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। रामलीला मैदान के पंडाल में मानस मंडली में मंचन के साथ रायगढ़ के हजारों राम भक्त तथा देश के करोड़ों लोगों तक इस कार्यक्रम की लाइव प्रसारण तथा पंडाल के बाहर जिले भर से आए श्रद्धालु तथा दूरदराज से आने वाले राम भक्तों के लिए सीधे प्रसारण कराए जाने पर जिला प्रशासन और मीडिया का भी आभार जताया है।










