रायगढ़ । शासकीय सेवा में अधिवार्षिकी पूर्ण कर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत होने वाले एकाउंटेट केतन प्रसाद पटेल को दिनांक 31 मई 2023 बुधवार को शा.उ.मा.वि. तारापुर विद्यालय परिवार की ओर से ससम्मान विदाई दी गई । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मुखिया प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो, प्रधानपाठक कुमार साहू, व्याख्याता भोजराम पटेल, श्रीमती ज्योति देवांगन, शिक्षिका सुधा बाला नायक, शिक्षक मनोज कुमार श्रीमती किरण पटेल, सहायक ग्रेड थ्री सरिता पटेल एवं अलेख सिदार, से.नि. शिक्षक हरिशंकर पटेल, शाला प्रबंध समिति के सदस्य नेहरू पटेल ग्राम के प्रतिष्ठित रचनाकर्मी डोलनारायण पटेल सरपंच राजीव डनसेना उसरौट के लेखापाल हेमचरण पटेल, शिक्षक रमेश पटेल दैनिक भास्कर के जिला ब्यूरो प्रमुख आनंद शर्मा भी उपस्थित रहे जो अत्यंत गौरव का विषय रहा। बड़े बाबू केतन प्रसाद पटेल के सेवानिवृत्त अवसर पर उनके सुदीर्घ सेवा को याद करते हुए उनके सुखद उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की सभी वक्ताओं द्वारा केतनप्रसाद पटेल के कार्य व्यवहार एवं विभागीय दायित्व निर्वहन को दुसरों के लिए प्रेरणा की तरह बताया गया। वहीं लेखापाल केतन प्रसाद पटेल द्वारा तारापुर विद्यालय के कार्य अनुभव को अपने जीवन की अनमोल पूंजी के रूप में बताते हुए अपने सेवाकाल मे किसी प्रकार भूल चुक के लिए सबको क्षमा याचना की । उपस्थित जनों द्वारा सेवानिवृत्त लेखापाल को भेंट के रूप में प्रेम उपहार श्रीफल अंगवस्त्रम एवं अनेक प्रकार से स्मृति भेंट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भोजराम पटेल ने लेखापाल केतन पटेल के जीवन वृत का वाचन किया गया तथा तारापुर विद्यालय के कार्यालयीन दस्तावेज एवं सभी दायित्वों के निर्वहन में कुशल लेखापाल के रूप में गुणगान करते हुए भविष्य में भी इस इस विद्यालय को यथासंभव सहयोग देते रहने का आग्रह किया गया सभी उपस्थित जनों ने केतन प्रसाद पटेल के स्वस्थ एवं सुदीर्घ सुखमय जीवन की कामना की । ..