रायगढ़ / आज जन चौपाल में कलेक्ट्रेट में अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के पदाधिकारी सहित सदस्य सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने पहुंचे।
गौरतलब हो कि 2006 में बेला दुला खर्राघाट में चौहान समाज का सामुदायिक भवन हो ताकि वह भी अपने समाज की बातों को रख सके, इसके लिए नगर निगम आयुक्त ने अनुमति भी दे दी थी, वहीं निगम की ओर से टेंडर भी जारी हुआ था।जिसमें राशि 5, 96000 रुपए, जो नहीं बन पाया लगातार कई बार समाज के लोगों ने नगर निगम में जाकर आवेदन भी दिया। लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई
दूसरी ओर 2014 में समाज के द्वारा एक बार फिर आवेदन दिया गया कलेक्टर को टीएल मीटिंग में इस बात को उठाया गया, जहां नगर निगम ने 98000 की राशि से भवन निर्माण करने की बात कही, जो निर्माण भी हुआ। 2020 में चौहान समाज को भवन निर्माण करके दिया गया, तथा कोरोना का काल के समय सामुदायिक भवन का मरीजों की इलाज के लिए इसका इस्तेमाल भी किया गया।
2021 में नगर निगम द्वारा यह कह कर वापस ले लिया गया कि 2015 से छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट का आदेश है की किसी भी समाज को समुदायिक भवन निर्माण करके नहीं दिया जाएगा।
बहरहाल समाज के लोगों ने एक बार फिर कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उन्हें भवन को दिया जाए










