रायगढ़। शुक्रवार को मेयर जानकी काटजू कमिश्नर संबित मिश्रा सहित निगम की टीम ने वार्ड क्रमांक 46 उर्दाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की समस्याओं का जल्द समाधान करने और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए नदी किनारे से मुख्य मार्ग तक सीसी सड़क एवं पचरी निर्माण करने के निर्देश दिए।
पुराना बस्ती से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान पैदल चलते हुए नदी किनारे तक गए। पार्षद श्री रमेश भगत ने बस्ती में नहावन एवं अन्य कार्य होने पर नदी के घाट का उपयोग करने की बातें कही। इस पर

उन्होंने वार्डवासियों की सुविधा को देखते हुए मुख्य मार्ग से नदी तक सीसी सड़क एवं पचरी निर्माण की मांग की। इसपर कमिश्नर मिश्रा ने संबंधित सब इंजीनियर से चर्चा की। सब इंजीनियर राठिया ने बताया कि यहां करीब 5 लाख के कार्य स्वीकृत है। इसपर कमिश्नर श्री मिश्रा ने पार्षद निधि एवं महापौर निधि से उक्त कार्य को करने के निर्देश दिए। इसी तरह बस्ती के दूसरे छोर में स्थित नदी किनारे का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी सड़क निर्माण की मांग की गई, जिसपर फंड की उपलब्धता रहने पर कार्य करने की बात मेयर श्री जानकी काटजू ने कही। इसके बाद गांव के तालाब का निरीक्षण किया गया। पार्षद

रमेश भगत ने तालाब से सड़क के किनारे रिटेनिंग वॉल व मिट्टी पाटने की मांग की। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी भरने से यह तालाब में आता है और इस कारण किनारे की मिट्टी के कटाव होने के कारण सड़क टूटने की स्थिति में है। इसे देखते हुए मिट्टी पाटने अथवा रिटेनिंग वॉल और सड़क के किनारे मरम्मत करने की आवश्यकता बताई गई। इसके बाद मुख्य चौक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चौक पर स्थित सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे की मरम्मत की मांग की गई। इसपर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे के अधिकारियों से बात कर सड़क मरम्मत कराने की बात कही गई। इसी तरह सड़क किनारे स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण करने की मांग पार्षद श्री भगत ने की। इस पर बड़ी कंपनियों से बात कर कार्य को कराने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने यूजर चार्ज एवं संपत्ति, समेकित एवं जल कर वसूली में सहयोग करने पार्षद श्री भगत से अपील की। उन्होंने कहा कि पार्षद वार्ड के प्रतिनिधि होते हैं, उनके सहयोग से ही निगम के टैक्स की ज्यादा ज्यादा वसूली की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए राजस्व और एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर की सहयोग करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुतीक्षण यादव, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, कांग्रेस नेता अमृत काटजू सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वच्छता के लिए सहयोग जरूरी
मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी तरह की समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी तरह मेयर श्रीमती काटजू ने कहा कि वार्ड को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी को सूखा एवं गीला कचरा को अलग अलग कर स्वच्छता दीदियों को ही देना है। कचरे को कहीं भी इधर उधर नहीं फेंकना है। इससे ही आपका वार्ड स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा और वार्ड में आने वाले लोगों को भी वार्ड में सफाई दिखेगी।










