समय-सीमा की बैठक में कमिश्नर मिश्रा ने दिए निर्देश
रायगढ़। शुक्रवार की शाम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने टाइम लिमिट की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारी अधिकारियों को अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने शासन के पत्रों का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर मिश्रा ने सबसे पहले शासन स्तर से जारी पत्रों पर चर्चा की। इस दौरान विभिन्न विभाग को मार्क हुए लंबित पत्रों की जानकारी जल्द से जल्द बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रेषित पत्रों के जवाब समय पर प्रेषित होना चाहिए। इस पर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर या समय सीमा पर पत्रों के जवाब प्रेषित नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद शासन द्वारा प्रेषित पत्रों में एनर्जी ऑडिट की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान निगम विद्युत विभाग के अधिकारियों को एनर्जी ऑडिट संबंधित जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह वार्ड निरीक्षण के संबंध में चर्चा की गई। इसपर कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि वार्ड में सुबह के निरीक्षण में

राजस्व वसूली, सर्वे कार्य, यूजर चार्ज वसूली, अमृत मिशन के कार्य, निर्माण संबंधी कार्य सहित जो भी समस्याएं या मांग आती है। उसकी कार्रवाई प्रतिवेदन संबंधित विभाग द्वारा उसी दिन प्रस्तुत करना है। अभी तक हुए निरीक्षण के कार्यवाही प्रतिवेदन संबंधित विभाग सोमवार तक प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से प्राप्त पन्नी प्लास्टिक कैरी बैग, थर्माकोल आदि के निष्पादन व बिक्री पर चर्चा की गई। इस दौरान बिक्री के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह राजस्व सर्वे कार्य पर चर्चा की गई। इस दौरान जिन टीमों के सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें दूसरे टीमों के साथ दूसरे वार्डो में कार्य पर लगाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह दुकान भूमि आवंटन नगर निगम के नाम से करने संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर मिश्रा ने राजस्व के अधिकारियों को निगम के हस्तांतरित सभी भूमि को निगम के नाम पर अंकित कराने के निर्देश दिए। इसी तरह एमआईसी की बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, कार्यालय अधीक्षक आरएन पटेल सहित विभाग प्रमुख निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।










