रायगढ़-सरिया को तहसील बनाने की मांग को लेकर अंचलवासियो द्वारा लंबे समय से आंदोलन किया जाता रहा है।वर्ष 98 में भी इस मांग को लेकर सरिता व बरमकेला क्षेत्र के लोगो द्वारा प्रदर्शन किया गया था।जिसके लिए मैं भी सदैव प्रयासरत रहा।आखिरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जब मेरे द्वारा इस मांग को उनके समक्ष रखा गया तो उन्होंने इस निवेदन को सहर्ष ही स्वीकार किया।और सरिया को तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया में नवीन तहसील कार्यालय भवन के भूमिपूजन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा न केवल सरिया को तहसील का दर्जा देने के लिए हामी भरी बल्कि 1 वर्ष पूर्व ही यहां तहसील के कार्य भी शुरू हो गए है।हालाकि भवन के अभाव में नगर पंचायत सरिया द्वारा प्रदत्त सामुदायिक भवन में इसी संचालन किया जा रहा था।वही अब नवीन कार्यालय के भूमिपूजन उपरांत इसका निर्माण कार्य 9 माह में पूरा कर लिया जाएगा।विधायक प्रवास नायक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव के किसान व्यक्ति है।जब गांव का किसान व्यक्ति ने प्रदेश की बागडोर संभाली तो उन्होंने गांव,गरीब,किसान,युवा और सियान को आगे बढ़ाने की और ध्यान देते हुए उनके लिए योजनाओं का क्रियानवायन किया।वही विधायक द्वारा नवीन कार्यालय भवन हेतु समस्त सरिया अंचलवासियो को बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान की गई।वही सरिया के रहवासियों द्वारा भी विधायक के प्रयासों को लेकर उनका आभार जताया गया।
राजस्व के कार्यों में सरिया क्षेत्रवासियो को होगी सुविधा
गौरतलब हो कि सरिया को तहसील का दर्जा दिए जाने की सरिया क्षेत्रवासियो की बहुप्रतीक्षित मांग के शामिल रही है।जो अंततः विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से पूरा हुआ।वही अब 67 लाख 97 हजार की लागत से 8से नवीन कार्यालय का निर्माण 9 माह की निर्धारित अवधि में पूरा किया जाना है।वही नवीन भवन में तहसीलदार,नायब तहसीलदार,पटवारी, आर आई सहित कार्यालयीन स्टाफ के कक्ष व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्यालयीन सुविधा उपल्ध रहेगी।उक्त नवीन तहसील बहन के निर्माण से जहा बरमकेला में मौजूद राजस्व विभाग के दस्तावेजों को सरिया नवीन भवन में लाया जा सकेगा।जिसके परिणाम स्वरूप रखाव के कार्यों में तेजी आएगी।साथ ही सरिया अंचल के लोगो को अपने तहसील स्तर के कार्यों हेतु बरमकेला जाने की झंझट से छुटकारा मिल सकेगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अशोक पातर,नरेश साहू,पदमन प्रधान,किशोर पटेल,राजू प्रधान,नरेंद्र डनसेना,अरुण सराफ,राजू ओर्धन,मधु साहू,पुर्णचंद बैरागी,नंद किशोर विश्वाल,मनोरिका सिंह,चमरा प्रधान,रूप डनसेना,तहसील कार्यालय से शनि पैकरा, माजिद खान,मनोज साहू,कमल डनसेना,मनोज धांगर,विश्वामित्र,दिनेश उरांव,दुर्गेश प्रधान,कमल डनसेना,बसंतदास,आर के वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम सरिता अंचलवसीयों की उपस्थिति रही।