रायगढ़ / शनिवार को कर्नाटक में चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें 224 सीटों पर कांग्रेस ने अपना परचम लहरा दिया है इस ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल देखा जा रहा है हर कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की बधाई दे रहा है।
गौरतलब हो कि कांग्रेस कार्यालय में भी आज महापौर की अगुवाई में ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं की रैली निकालकर कलेक्टर बंगला के पास स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना की गई सभी ने माथा टेका और आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस की सत्ता यूं ही बनी रहे इसका आशीर्वाद भगवान से मांगा। जगह जगह पर मिठाइयां बांटी गई, खूब आतिशबाजी तथा ठंडे शरबत भी बांटे गए।

महापौर ने बताया यह कर्नाटक की जीत नहीं संपूर्ण कांग्रेसियों की जीत है आने वाले चुनाव पर भी छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस फिर से आ रही है।

जिलाअध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि अब कट्टरवाद और धर्म की राजनीति नहीं चलेगी, विकास की राजनीति की बात होगी।










