रायगढ़-प्रदेश के मुखिया गांव के किसान व्यक्ति है।और जब गांव के किसान व्यक्ति हमारे प्रदेश के मुखिया बने तो उन्होंने प्रदेश के गांव,गरीब,किसान,युवा,सियान के उन्नति की और ध्यान दिया।अपने वायदे के मुताबिक धान की कीमत में वृद्धि करते हुए पूर्व के तीन वर्ष 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करने के बाद वर्तमान में 26 सौ 40 रुपए प्रदान कर रही है।वही अगामी चुनाव में कांग्रेस को सरकार बनने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ कम से कम 28 सौ रुपए प्रदान किया जाएगा।आप लोगो के आशीर्वाद से चार वर्ष पूर्व मैं विधायक बना था।और आप लोगो द्वारा जो भी विकास कार्य बताए गए उसे प्राथमिकता देते हुए पूरा कराया गया।आपके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर अंचल के सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से अपने संबोधन में कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि चार वर्षो तक लगातार मैं ही आपके सुख दुख में शामिल होने आता रहा हूं।परंतु जिस प्रकार बारिश के मौसम में बरसती कीड़े निकलते है वैसे ही चुनावी वर्ष में कभी आप टीके न पहुंचने वाले बड़े बड़े पैसे वाले नेता पहुंचेंगे।जो आपको धनबल का लोभ दिखा बरगलाने का प्रयास करेंगे।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले किसानों या कर्जा माफ बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया गया था।जिसे कांग्रेस द्वारा शासन बनते ही पूरा किया गया।कांग्रेस द्वारा बुजुर्गो का ध्यान रखते हुए वृद्धा पेंशन में वृद्धि की गई है।साथ ही युवा बेरोजगारों को प्रोत्साहित करने बेरोजगारी भत्ता की योजना चलाई जा रही है।जिस भाजपा के सांसद गोमती साय को आपने वोट देकर जीत दिलाया था।उन्होंने कभी आप लोगो की सुध लेने की नही सोची।वो मुझसे बड़े पद पर है और विकास कार्य के लिए उनके पास फंड भी ज्यादा है।परंतु आपके अंचल में कभी एक रुपया का भी विकास कार्य करवाना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा।भाजपा के फूल छाप नेता वोट लेकर गायब हो जाते है।भाजपा के प्रधानमंत्री ने महंगाई कम करने का वायदा किया था।परंतु महंगाई में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है।जिसकी वजह से आम इंसान हलाकान है।
विधायक के आगमन पर उत्साहित ग्रामीण कर रहे अभूतपूर्व स्वागत
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध नजर आते है।यही कारण है कि लगातार अपने कार्यकाल के दौरान न केवल उन्होंने अपने सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए ग्रामीणों की मांग के अनुरूप उन्हे विकास कार्यों की सौगात प्रदान की। विकास कार्यों को लेकर होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखते है।साथ ही पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की सहज उपलब्धता लोगो को मिल सके ।इसका भी ख्याल रखते है।इसी तारतम्य में उन्होंने ग्राम मल्दा के रहवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया।विधायक प्रकाश नायक की यही सक्रिय कार्यशैली या जादू आमजन के सर चढ़कर बोलता है।यही कारण है कि पुसौर अंचल के ग्राम में लगातार जारी जनसंपर्क अभियान में लोगो के बीच पहुंच उनका हालचाल जानने में लगे है।इसी क्रम में पुसौर के ग्राम पंचायत बड़े हल्दी व मल्दा पहुंचे।जहा अपने लाडले विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणजनों का उत्साह भी देखते ही बन रहा है।जहा बकायदा घरों के बाहर रंगोली बना,फूल मालाओं फटाको एवम ढोल मांदर के साथ विधायक की आवभगत की जा रही है।
इनकी उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से हेमलाल साव, मट्टू चौहान,दयानंद साव,मोती चौहान,छबि शंकर,सुभाष चौहान,प्रेमलाल साव,राधेश्याम,खेमनाथ साव,त्रिनाथ चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।










