रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक अपने विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को बराबर तवज्जो देते रहे है।इसी तारतम्य में उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 41 छातामुड़ा के रहवासियों की बहुप्रतीक्षित सी सी सड़क निर्माण की मांग को जल्द पूरा करने विधिवत निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।बताना लाजमी होगा कि क्रमशः 39 लाख 48 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बिलाईनाला सड़क निर्माण से जहा वार्डवासियों को सरईभदर मार्ग में आवाजाही सुलभ हो जायेगी तो वही दूसरी और 36 लाख17हजार की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल से मिडिल स्कूल मार्ग के निर्माण स्वरूप स्कूली बच्चों को बारिश में होने वाली आवाजाही की समस्या से निजात मिल सकेगा।
टिकरापारा के रहवासियों ने जताया आभार
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक द्वारा वार्ड क्रमांक41 टिकरापारा के बासिंदो की भी बहुप्रतीक्षित मांग को जल्द पूरा करने 8 लाख 43 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सी सी सड़क एवम 6 लाख 9 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सी सी निर्माण कार्य के लिए विधिविधानपूर्वक भूमिपूजन किया।बताना लाजमी होगा की सड़क के अभाव में कम वर्षा को स्थिति में मोहल्लेवासियों को जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ता था।वही अब उक्त मार्ग के निर्माण से टिकरापारा क्षेत्र के रहवासियों को अब बारिश में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।वही उक्त कार्य के शुभारंभ से उत्साहित मुहल्लेवासियो द्वारा विधायक का आभार जताया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर चौधरी,दुर्गा पटेल, सेतराम चौधरी,ईश्वर चौधरी, नवल पटेल,विद्यानंद चौधरी,भूपेंद्र पटेल,दामोदर चौधरी,पुनिराम सिदार,काजल दास,नवरतनदास,बैकुंठ सिदार,भोजनाथ चौधरी,युधिष्ठिर पटेल,पीतांबर पटेल,रमेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में वार्डवासियों की उपस्थिति रही।