रायगढ़ / सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि रायगढ़ जिले के कांग्रेसी नेता वासुदेव यादव के खिलाफ सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूरजपुर के बड़े उद्योगपति ने सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता वासुदेव यादव एवं अन्य रायपुर निवासी व्यक्ति के खिलाफ सूरजपुर थाने में 420 मामले का अपराध दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री के पद पर पदस्थ हैं तथा कारोबारी को सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए का धोखाधड़ी मामला प्रकाश में आया है। जहां पीड़ित व्यक्ति ने थाने में इसकी शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।
विदित हो कि यह कोई छोटा-मोटा प्रकरण नहीं है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हितेश अग्रवाल मेंबर्स आशा अग्रवाल ने, रायपुर के सरकारी विभागों में ठेका दिलाने के नाम पर मोटी रकम महामंत्री और उनके सहपाठियों के संरक्षण में वसूली की गई है।
कांग्रेस के महामंत्री पर व्यवसायी ने सूरजपुर में एफआईआर दर्ज कराने के बाद रायगढ़ के कांग्रेसियों में हलचल मच गई। खबर सामने के बाद से कांग्रेसी सहित विपक्षी पार्टियों में भी चर्चा का विषय बना है। वहीं अब देखना यह है कि पुलिस व्यवसायी की शिकायत के बाद किस प्रकार कार्रवाई करेंगी।










