रायगढ़- स्थानीय सिंधी कालोनी कच्ची खोली निवासी हीरानंद रोरा का आकस्मिक निधन बीते गुरुवार को हो गया।वे साई मेडिकल मुकुट नगर के संचालक संतोष कुमार रोरा के पिता एवम सिंधी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।उनके आकस्मिक निधन पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा विनम्र श्रद्धांजली प्रदान करते हुए इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।










