कथा व्यास आचार्य श्री कृष्णा भारद्वाज जी (वृंदावन) के श्रीमुख से रायगढ़ श्याम मंदिर में
रायगढ़ / संजय कांपलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मंडल महिला इकाई श्री खाटू श्याम कथामृत का तीन दिवसीय आयोजन आज 21 जुलाई गुरुवार से किया गया है। जिसमें आज प्रथम दिन बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा प्रात 10:00 बजे श्री राम मंदिर (गांधी गंज) से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर संजय कांपलेक्स पहुंचेगी। उसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम कथा अमृत शुभारंभ होगा। वृंदावन से अपनी टीम के साथ पधारे परम श्रद्धेय आचार्य श्री कृष्णा भारद्वाज जी के श्रीमुख से शीश के दानी खाटू वाले की कथा का वाचन किया जाएगा। द्वितीय दिन कथा में श्री श्याम जन्मोत्सव वर्णन एवं तृतीय दिन महाभारत में शीश के दान की कथा का वर्णन होगा।श्री श्याम मंडल महिला इकाई ने सभी श्यामप्रेमी भक्तों को अधिक से अधिक बाबा श्याम की पावन कथा सुनकर पुण्य के भागी बने की अपील की।


















