रायगढ़- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण अंचलों में नाम यज्ञ के आयोजनों का सिलसिला जारी है।जहा ग्रामवासी एकजुटता का परिचय देते हुए आयोजन को भव्यता के साथ सम्पन्न करने में लगे हुए है।समूचा ग्रामीण अंचलों में श्री राम व श्री कृष्ण नाम की गूंज सुनाई दे रही है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक ग्राम नौघटा, मिडमिडा, बासनपाली,महलोई में आयोजित नाम यज्ञ के आयोजन में शामिल

हुए।जहा भगवान जगन्नाथ को विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर आमजन के सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए मंगल कामना की।वही अपने चहेते विधायक को अपने मध्य पाकर ग्रामीणों में भी उत्साह नजर आया।बताना लाजमी होगा कि ग्राम क्षेत्रों में नाम यज्ञ के

आयोजन में 24 घंटे भगवान श्री राम व श्री कृष्ण नाम की धुन ही सुनाई पड़ती है।जिसमे समूचे ग्रामवासी नाम यज्ञ में श्री राम नाम जप समूचे वातावरण को भक्तिमय बनाने अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करते है।वही इस अवसर पर ग्राम महलोंई में 8 लाख रुपए को लागत से निर्मित सांस्कृतिक मंच का भी लोकार्पण किया। आयोजन में आकर्षक साज सज्जा भी आकर्षण का केंद्र होती है।आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रवाह नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर, मट्टू चौहान,पुर्णचंद उरांव, दुलारू साव,आनंद बारिक,शशिभूषण मेहर,सुख सागर,भुवनेशवर साहू,खीर सागर पाईक,सहदेव, पूरन गुप्ता,मोहनलाल बंजारा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।










