spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Monday, December 8, 2025

ओ.पी.जिंदल स्कूल कुंजेमुरा को मिलेगाा नया भवन तीनों ही भवनों के लिए भूमिपूजन संपन्न…

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

बेसहारा बुजुर्गों को बेहतर जिंदगी देने जेएसपी फाउंडेशन बनाएगा ’जिंदल अपना घर

· खैरपुर में बनेगा 150 बुजुर्गों के लिए सर्वसुविधायुक्त

· विशेष बच्चों की संस्था आशा- द होप को भी मिलेगा नया भवन

रायगढ़./ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में एक नया अध्याय जोड़ते हुए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ में बुजुर्गों के लिए ’जिंदल अपना घर’ की स्थापना का निर्णय लिया गया है। ’जिंदल अपना घर’ में 150 जरूरतमंद बुजुर्गों को घर के साथ ही पोषक आहार, स्वास्थ्य सुविधाएं, योग-ध्यान सहित बेहतर जीवन के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। शहर से जुड़े ग्राम खैरपुर में 47 हजार वर्गफीट क्षेत्र में 13 करोड़ रूपये की लागत से इस केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही विशेष बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल कर चुकी संस्था आशा- द होप के लिए भी 6 करोड़ रूपयों की लागत से 20 हजार वर्गफीट के नये भवन का निर्माण किया जाएगा। इस नये और बड़े

भवन में बच्चों को पहले से भी बेहतर सुविधाएं हासिल हो सकेंगी। तमनार क्षेत्र के हृदय स्थल में स्थित ग्राम कुंजुेमुरा में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र क़े विद्याार्थियों को सर्वसुविधायुक्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के लिए ओ.पी. जिंदल स्कूल के नये भवन का निर्माण किया जायेगा। इस नये भवन के निर्माण से क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को सर्वसुविधायुक्त व गुणवत्तापर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। वर्तमान में इस विद्यालय में लगभग 919 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। नये भवन के तैयार होने के बाद और भी अधिक विद्यार्थियों को यहाॅ से बेहतर शिक्षा हासिल करने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि नये भवन का कुल क्षेत्रफल 12961 वर्ग मीटर का होगा जिसमें कुल 32 क्लास रूम, प्रशासनिक ब्लाक,

लाईब्रेरी व प्रयोगशाला होंगे। भवन निर्माण की लागत 18 करोड़ होगी जो अगले 22 माह में पूरा हो जायेगा। नया भवन बनने के बाद विद्यालय में 1350 बच्चे अध्ययन कर सकेंगें। जिंदल स्टील एंड पाॅवर द्वारा विगत तीन दशकों से रायगढ़ के विकास में निरंतर योगदान दिया जाता रहा है। समय के साथ इसका स्वरूप और भी वृहद और बेहतर होता जा रहा है। जेएसपी समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व इकाई, जेएसपी फाउंडेशन के द्वारा रायगढ़ में जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए सर्वसुविधायुक्त ’जिंदल अपना घर’ की स्थापना का निर्णय लिया गया है। यहां न सिर्फ बुजुर्गों को आश्रय मिलेगा, बल्कि कोशिश होगी कि वे तनाव मुक्त और स्वस्थ जीवन बेहतर तरीके से व्यतीत कर सकें। ’जिंदल अपना घर’ के पास ही आशा- द होप के नये भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। इस केंद्र में विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से अब तक

सैकड़ों दिव्यांगजन आज समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। इन प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई बार आशा- द होप को सम्मानित किया जा चुका है। लोकप्रियता के साथ हितग्राहियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संस्था के लिए नये भवन की जरूरत महसूस हो रही थी। इसे देखते हुए जेएसपी फाउंडेशन ने आशा- द होप के लिए नये भवन के निर्माण का निर्णय लिया।
इन तीनों परियोजनाओं का शिलान्यास 7 अप्रैल शुक्रवार को खैरपुर व कुंजेमुरा स्थित परियोजना स्थल में ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल, जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल ने वर्चुअल तरीके से किया। खैरपुर, रायगढ़ आयोजन में विधायक श्री प्रकाश नायक, चक्रधर सिदार, रामकुमार यादव, महापौर श्रीमती जानकी काटजू सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की। कुंजेमुरा के भूमिपूजन समारोह में श्री सी. एन. सिंह प्लांट हेड जेपीएल तमनार, श्री अरूप पाल, श्री ओमप्रकाश, श्री डी के भार्गव, श्री गजेन्द्र रावत, श्री पुर्णेश देवांगन, श्री संदीप सांगवान, श्री आर डी कटरे, श्री अजित राय, श्री सुनील अग्रवाला, जेपीएल तमनार, श्री सत्यानंद राठिया, श्री अश्वनी पटनायक, श्री गोकुलानंद पटनायक, श्री बिहारी पटेल, श्री सुरेन्द्र सिदार, श्री सतीश बेहरा, श्री मुकुंद मुरारी पटनायक, श्री बंशीधर पटेल, श्री माणिक पटनायक, श्री कैलाश पटनायक, श्री राजेश बेहरा, श्री कैलाश गुप्ता, श्री जागेश्वर बेहरा, श्री यशपाल बेहरा, श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार के साथ साथ समस्त क्षेत्रीय सरपंच, बीडीसी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर के त्रिवेदी प्राचार्य ओ पी जिंदल स्कूल रायगढ़ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री सी एन. सिंह, कार्य पालन निदेशक एवं प्लांट हेड, जेपीएल तमनार ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जनसमर्थन के साथ जिन्दल पॉवर की जनसुनवाई सफल…जिन्दल पॉवर लिमिटेड की गारे पेलमा—सेक्टर 1 कोयला खान के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई

 बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने किया परियोजना का समर्थन — जिंदल समूह द्वारा किए गए विकास कार्यों को सभी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!