रायगढ़-सिंधी समाज के वरिष्ठ एवम गणमान्य नागरिक साधुराम हेमानी के आकस्मिक निधन पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार को संबल देने भगवान से प्रार्थना की गई।विदित हो कि स्वर्गीय साधुराम सिंधी समाज के संरक्षक ,झूलेलाल मंडली के सचिव एवम अन्य सामाजिक पदो पर सुशोभित थे।उनके आकस्मिक निधन से सिंधी समाज में शोक की लहर व्याप्त है।








