कोरबा / कोरबा जिले के बालकों क्षेत्र में बीती रात लगभग 11:30 बजे कॉफी प्वाइंट के पास तेंदुआ का बच्चा देखा गया। रात्रि गश्त के दौरान 112 कि वाहन वहां से पार हो रही थी उसी समय घने झाड़ियों के बीच तेंदुआ को देखा गया। कई वजहों से जंगली जानवर अब शहर की ओर प्रवेश भी कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि मादा तेंदुआ को रिहायशी इलाकों में आने से लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है जहां घनी आबादी में जंगली जानवर का आना किसी बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है। 112 के वाहन चालकों ने वीडियो बनाकर जहां फॉरेस्ट विभाग को तत्काल इस घटना से अवगत कराया वही वीडियो भी विभाग को भेजा गया।










