सारंगढ़ बिलाईगढ़ / आज सुबह लगभग 11:00 बजे रायगढ़ सारंगढ़ नेशनल हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, 6 बच्चों को रौंद दिया है।
गौरतलब हो कि सारंगढ़ ग्राम के
बटाऊपाली गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने लोग आए हुए थे जिसमें सभी नहाने के लिए रोड के उस पार जा ही रहे थे कि मौत की रफ्तार में दौड़ते हुए आती भारी वाहन ने सभी बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें मौके पर ही दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो की गंभीर हालत देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है तो वही 2 को सारंगढ़ में इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे रोड पर चक्का जाम कर दिया है सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर बैठ गए हैं। जहां आनन-फानन में पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है लगातार लोगों को समझाया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन सहित फरार हो गया है उसे पकड़ने के लिए पुलिस सभी तरफ नाकेबंदी कर दी गई है।