रायगढ़ | शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय से सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय सहायकों का पीएफएमएस के सम्बंध में व्यवहारिक जानकारी को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय सभाकक्ष में 25 मार्च शनिवार को किया गया ।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में रायगढ़ एवं जांजगीर-चांपा जिला से आए हुए समस्त कार्यक्रम अधिकारियों के बीच विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का द्वारा कार्यशाला के संदर्भ में जानकारी दिया गया एवं मास्टर ट्रेनर केशव साहू सहयोगी संदीप पटेल नारायण यादव का परिचय देते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत की गई । प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर केशव साहू द्वारा कार्यक्रम

अधिकारी एवं उनके सहायकों को वर्तमान समय में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया के तहत पीएफएमएस (पब्लिक फंड मेनेजमेंट सीस्टम) के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से इस प्रक्रिया को ऑपरेट करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों को संचालन करने विश्वविद्यालय से प्राप्त होने वाली राशि को सम्बंधित जनों के खाते में अंतरण करने की पद्धति को भी बताया गया । प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारियों के मन में उठने वाले सवालों और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया एवं कंप्यूटर के माध्यम से पावर पाईंट द्वारा उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान भी अवगत कराया गया ।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया भी उपस्थित होकर कार्यक्रम अधिकारियों का उत्साहवर्धन किए उन्होंने कहा कि आज का दौर डिजिटल युग का जमाना है और आप सब को इस तरह की तकनीकी विषयों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। शासन के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग के व्यवस्था के तहत अब राशि का अंतरण पीएफएमएस के अंतर्गत ही होना है इसलिए आप सबको जीरो बैलेंस खाता खोलने

डिजिटल सिग्नेचर की प्रक्रिया पूर्ण करने तथा तमाम निर्देशों को पालन करने की जानकारी अनिवार्य है । समय के अनुसार हमें अपने आपको ढालना है तभी हम अपने कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं । कुलपति डॉ. पटैरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले सत्र में राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर हमारे विश्वविद्यालय क्षेत्र में संपन्न हो और आप लोगों की इसमें विशेष भागीदारी हो । कुलपति जी के इस प्रस्ताव को सुनकर सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा कंप्यूटर एवं तकनीकी संबंधी जानकारी देते हुए समय पर इन सब को पूरा करने का सुझाव दिया। रायगढ़ जिला संगठक भोजराम पटेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समस्त आगंतुकों का विश्वविद्यालय एनएसएस परिवार की ओर से कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा बैज लगाकर गुलदस्ता भेंटकर विशेष रूप से हार्दिक स्वागत किया गया । विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का ने प्रतिवेदनात्मक विवरण तथा एक दिवसीय कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों से भी अवगत कराया ।एक दिवसीय कार्यशाला में रायगढ़ एवं जांजगीर-चांपा जिले मिलाकर शताधिक कार्यक्रम अधिकारी शामिल हुए । प्रशिक्षण के कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में विश्वविद्यालय रासेयो प्रकोष्ठ के कर्मचारी संदीप पटेल नारायण यादव के साथ अन्य कर्मचारियों की विशेष सहयोगात्मक भूमिका रही ।
एनएसएस पत्रिका सेवार्थ के लिए आलेख आमंत्रित
एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के वार्षिक पत्रिका “सेवार्थ” के प्रकाशन हेतु आवश्यक सामग्री कविता,आलेख, रचना, प्रतिवेदन गतिविधि रिपोर्ट छायाचित्र के साथ 15 अप्रैल 2023 तक अनिवार्यतः भेजने का भी आग्रह विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का द्वारा किया गया । विदित हो कि नए विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधियों और कार्यक्रमों पर केंद्रित वार्षिक पत्रिका सेवार्थ नाम से प्रकाशित करने का निर्णय विश्वविद्यालय सलाहकार समिति द्वारा विगत दिनों लिया गया है ।










