बिलासपुर / आज शुक्रवार चकरभाठा क्षेत्र के मार्केट में एक युवक अपनी मोबाइल को बनवाने दुकान पहुंचा जैसे ही दुकानदार ने उसे खोला वैसे ही मोबाइल फोन की बैटरी भट गई। जोरदार धमाका हुआ दुकान में 5 से 6 लोग मौजूद थे सब इधर-उधर भागने लगे। मोबाइल शॉप पूरी तरह धुआ धुआ से भर गया।
गौरतलब हो कि यह मोबाइल सैमसंग का जो काफी समय से बिगड़ा हुआ था। दुकान में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ दुकान संचालक आग को बुझाने की कोशिश करने लगा। मौके पर चकरभाटा पुलिस भी पहुंची। सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुआ है।










