जशपुर .26 फरवरी.(रमेश शर्मा)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन से पहले संसदीय सचिव यूडी मिंज ने मोहब्बत की निशुल्क दुकान खोलकर सभी विरोधियों को निरूत्तर कर डाला.

कांग्रेस विधायक यूडी मिंज ने आज यूनिवार्ता को बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेरणा से ही नफरत के बाजार में मोहब्बत की निशुल्क दुकान खोलकर शालीनता से जवाब देने का निर्णय लिया था. इस पहल में उन्हें शतप्रतिशत सफलता मिली है.
दरअसल,छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का सभी जरूरत मंदों को लाभ नहीं मिल पाने को भारतीय जनता पार्टी ने इसे विधानसभा चुनाव से पहले अपना बड़ा मुद्दा बनाया है.
इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ कांग्रेस विधायकों के निवास के बाहर ढ़ोल नगाड़े के साथ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी के तहत कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज के निवास पर जब भाजपा के लोग पहुंचे तो वंहा पुलिस बल की भारी भरकम सुरक्षा के बदले जलपान की व्यवस्था की गई थी. कांग्रेस के विधायक के निवास के बाहर मीठा,गरम पकौड़े और कोल्डड्रिंक के स्टाल देख कर सभी लोग उसका लुफ्त उठाने लग गए थे .कांग्रेस विधायक के समर्थकों की इस पहल को देख कर भाजपा के नेता निरूत्तर हो गए.
हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने

विरोध प्रदर्शन की औपचारिकता जरूर पूरी की लेकिन कुछ ही देर में यह भीड़ शांतिपूर्वक वापस लौट गई.










