गैर महिला से नजदीकियों को लेकर रोक-टोक पर आरोपी ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर फोड़कर कर दिया हत्या…..
रायगढ़ । 20 फरवरी के रात्रि घरघोड़ा से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ईलाज के लिये भर्ती करायी गई महिला चमेली बाई (उम्र 32 साल) का 21 फरवरी की सुबह निधन हो गया । चमेली बाई को मारपीट से आयी चोट पर गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर आया था । अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई । घटन की जानकारी घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मिलने पर मृतिका के गांव से जानकारी लिये, जानकारी मिली कि मृतिका चमेली बाई को उसके पति घासीराम चौहान द्वारा हत्या की नियत से घर कुछ दूर तालाब, खेत ले जाकर पत्थर से सिर में चोट पहुंचाया गया था । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई और तत्काल एसएसपी रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर आरोपी घासीराम चौहान की धरपकड़ में पुलिस टीम लग गई, 21 फरवरी के रात को ही आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसकी आज विधिवत गिरफ्तारी कर हत्या के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है । हिरासत में लिये गये *आरोपी घासीराम चौहान पिता प्रतापसिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी कोगनारा, थाना घरघोड़ा* ने बताया कि ग्राम भैसबुडी, लैलूंगा की चमेली चौहान से हुआ है जिससे तीन बच्चे हैं । चमेली अक्सर अन्य महिला से अवैध संबंध होने की शंका करके लडाई झगडा करती थी। दिनांक 20.02.2023 के रात्रि एक दोस्त का मोबाइल पर कॉल आने पर उससे बात करने लगा। तब मेरी पत्नी चमेली हमेशा मोबाईल में किसी महिला से बात करते रहते हो कहकर मोबाईल को छिनने लगी जिसे मना किया । उसकी इन हरकतों के कारण उसकी हत्या करने की नियत से चमेली को घर के पास नवातराई तालाब तरफ ले गया । रात्रि करीब 08.30 बजे तालाब के पास भी चमेली उन्हीं बातों को लेकर लड़ने-झगड़ने लगी जिसे हाथ-मुक्का से मारपीट करके जमीन में गिरा दिया और पगडंडी में पडे हुए बडे पत्थर से उसके सिर, माथा को कई बार मारा जिससे चमेली चौहान का सिर फट कर खून निकलने लगा। उसी समय गांव के दो व्यक्ति देख लिये, तब वहां से भाग गया । चमेली को गंभीर हालत में घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रिफर किया गया था । सुबह चमेली चौहान की मौत हो गई है । मामला संदेहास्पद होने से मेडिकल कॉलेज से थाना चक्रधरनगर को तहरीर भेजा गया । मूल घटनास्थल थाना घरघोड़ा क्षेत्र का होने से चक्रधरनगर पुलिस द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर घरघोड़ा को अग्रिम कार्यवाही के लिए मर्ग डायरी भेजा गया है । घरघोड़ा पुलिस मर्ग डायरी पर से आरोपी चमेली चौहान के पति घासीराम चौहान पर हत्या का अपराध (अप.क्र. 62/2023 धारा 302 आईपीसी) दर्ज कर फरार आरोपी को कोगनारा तथा उसके रिस्तेदारों के यहां पतासाजी किया गया। देर रात कोगनारा जंगल में छिपे आरोपी घासीराम चौहान को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया है । आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना कारित खून लगा पत्थिर बरामद कर जप्त किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर गंभीर अपराध की घटना पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, विल्फ्रेड मसीह एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।