रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य शासन की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके की विदाई सोमवार को ही गई थी। जहां मिलने वालों की राजभवन में ताता लगा हुआ था मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुष्पगुच्छ भेंट किया। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, समेत पुलिस बल के अधिकारी पक्ष विपक्ष के समस्त नेता गण सभी माना हवाई अड्डे पर पहुंचे, राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया तथा शुभकामनाएं भी सभी ने दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हवाई जहाज तक राज्यपाल को छोड़ने गए। रनवे पर राज्य पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरीचंद्र को बनाया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।










