पत्थलगांव.12 फरवरी.(रमेश शर्मा)

जशपुर जिले में पत्थलगांव थाना पुलिस ने झाड़फूंक करने वाला बैगा भूखन तिर्की की हत्या का आरोपी सुखीराम को आज गिरफ्तार कर लिया है.
पत्थलगांव का बालाझार गांव में अंधे कत्ल के इस मामले में डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में पत्थलगांव पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर सघन जांच पड़ताल के बाद 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पड़ोसी सरगुजा जिले के राताखांड़ गांव में रहने वाला आरोपी सुखीराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का इलाज करने वाला बैगा भूखन तिर्की ने झाड़फूंक का इलाज से मरीज को सही कर देने का दावा किया था लेकिन इस इलाज के बाद उसकी पत्नी की हालत और खराब हो गई थी. इसी बात को लेकर उसका भूखन बैगा के साथ विवाद हो गया था.जिससे उसने भूखन की थी ड़ंडे से पिटाई कर दी थी.
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल पर कोई भी साक्ष्य नहीं थे.इस वजह अलग अलग बिन्दुओं की सुक्ष्म पड़ताल की गई. जिसमें मृतक व्दारा झाड़फूंक का इलाज करने की बात सामने आई थी. इसी जानकारी के बाद हत्याकांड का आरोपी सुखीराम को दबोचने मे सफलता हासिल हुई.







