spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

चोरी मामले में दो अपचारी बालक समेत 4 आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों से चांदी की चैन, पायल और मोबाइल बरामद, जूटमिल पुलिस की कार्रवाई…

spot_img
Must Read

रायगढ़ । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर सम्पत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी को लेकर संदिग्धों से सघन पूछताछ जारी है जिसमें पुलिस के हाथ चोरी/नकबजनी के आरोपी पकड़ में आ रहे हैं । इसी कड़ी में थाना प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में चार संदिग्ध लड़कों को मकान पर चोरी के संदेह में हिरासत में लिया गया, जिन्होने 15-16 जनवरी की रात जूटमिल भाटिया कॉलोनी के पास एक मकान में चांदी के पायल, चैन और मोबाइल चोरी करना स्वीकार किये हैं ।
घटना के संबंध में 03 फरवरी को भाटिया कॉलोनी जूटमिल के पास में रहने वाले राजकुमार सिदार पिता की खीकराम सिदार उम्र 25 साल मूल निवास जामपाली थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर 15-16 जनवरी की रात घर अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर बिस्तर में रखा एक मोबाइल विवो कंपनी का और एक बैग जिसमें रखे चांदी का चैन, चांदी का 2 जोड़ पायल कीमती करीब ₹8000 को चोरी कर ले गया था, खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला, अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना जूटमिल में *अप.क्र. 18/2023 धारा 457,380 IPC* दर्ज कर मुखबिर सूचना पर आज क्षेत्र के दो अपचारी बालक और दो युवक उमेश चौहान (19 साल) और तरुण कुमार उर्फ बाबू सिदार (19 साल) को हिरासत में लिया गया । आरोपी युवकों ने बताया कि 15 जनवरी के रात चारों एक साथ दर्री तालाब के पास घूम रहे थे, भाटिया कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक सुनसान मकान दिखाई दिया । तब चारों मिलकर चोरी के इरादे से मकान अंदर घुसे और मकान अंदर से एक विवो का मोबाइल, चांदी के 2 जोड़ पायल एक चैन चोरी कर लिए । चोरी के सामान को आपस में बांटे । जूटमिल पुलिस ने आरोपी उमेश चौहान से एक जोड़ चांदी का पायल, आरोपी तरुण सिदार से चांदी का चैन तथा दो अपचारी बालकों से एक मोबाइल सेट और एक जोड़ पायल बरामद किया गया है । आरोपी दोनों युवक और दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक बनारसी सिदार, आरक्षक प्रदीप तिग्गा, संतोष एक्का एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!